विज्ञापन

दिल्ली बेस्ड CA ने नौकरानी के नहीं बढ़ाए 1 हज़ार रुपए, मेड ने छोड़ दी नौकरी, बयां किया दर्द, लोगों ने लगा दी क्लास

इस पोस्ट में नेहा ने बताया है कि उसकी नौकरानी ने उसे पैसे बढ़ाने को कहा था और जब उसने मना कर दिया तो वह नौकरी छोड़कर चली गई. अब इस पोस्ट पर लोग नेहा की ही क्लास लगा रहे हैं.

दिल्ली बेस्ड CA ने नौकरानी के नहीं बढ़ाए 1 हज़ार रुपए, मेड ने छोड़ दी नौकरी, बयां किया दर्द, लोगों ने लगा दी क्लास
नौकरानी के पैसे नहीं बढ़ाए तो छोड़ गई नौकरी, इंटरनेट पर मिला CA को ज्ञान

घर में काम करने आने वाली नौकरानी अगर एक दिन भी छुट्टी कर ले, तो काम करना भारी पड़ जाता है. कामकाजी लोग नौकरानी की अहमियत अच्छी तरह से समझते हैं. बावजूद इसके नौकरानी थोड़ी इनकम बढ़ाने को कहे तो लोगों की छाती पर सांप लौट जाते हैं. अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है. मोटा पैसा कमाने वाले हाई प्रोफाइल चार्टर्ड अकाउंटेंट भी अगर घर की नौकरानी के पैसे बढ़ाने में आनाकानी करे तो सोचो क्या होगा. दरअसल, दिल्ली की एक चार्टर्ड अकाउंटेंट नेहा ने अपने लिंक्डइन पर अपनी नौकरानी से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में नेहा ने बताया है कि उसकी नौकरानी ने उसे पैसे बढ़ाने को कहा था और जब उसने मना कर दिया तो वह नौकरी छोड़कर चली गई. अब इस पोस्ट पर लोग नेहा की ही क्लास लगा रहे हैं.

नौकरानी ने दिया इस्तीफा (Delhi CA Denies Rs 1,000 Raise To Maid)

नेहा ने अपनी नौकरानी के इस्तीफे की पूरी कहानी लिंक्डइन पर बताई है. नेहा ने लिखा है, 'मेरी मेड ने कल इस्तीफा दे दिया, क्यों? वो इसलिए क्योंकि वह अपनी इनकम में हजार रुपये बढ़ाने के लिए बोल रही थी, नेहा ने आगे बताया कि उसकी नौकरानी ने कहा है कि वह उसे तभी बुलाए जब उसकी सैलरी 2 से 3 हजार रुपये कर देगी. वहीं, नेहा ने कहा कि उसने अपनी नौकरानी के इस्तीफे से तीन कॉर्पोरेट सबक लिए हैं. पहला कभी भी अपने हक के लिए हिचकिचाए नहीं. दूसरा- अपने काम की वैल्यू करें. तीसरा-कभी भी कम पैसों में काम ना करें'.

चार्टेड अकाउंटेंट को लोगों ने ही सिखा दिया सबक (Delhi CA and Maid)
अब नेहा अपने लिंक्डइन पोस्ट पर खुद ही ट्रोल हो रही है. एक ने लिखा है, 'आज के समय में दिल्ली जैसे शहर में रहने के लिए किसी परिवार के लिए 2000 हजार रुपये काफी हैं क्या? एक ने लिखा है, 'तुमने जो सबक सीखें हैं वो गलत है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'तुम तीन सबक की बात कर रही हो, जो खुद अपनी नौकरानी के पैसे बढ़ाने में कंजूसी कर रही है.' एक और यूजर ने लिखा है, 'खुश हूं कि नौकरानी तुम्हारी जैसी कंजूस के यहां से काम छोड़कर चली गई और यह तुम्हारे लिए एक बड़ा सबक है, नौकरानी की भी लाइफ है और उसका परिवार है'. अब यह चार्टेड अकाउंटेंट अपने ही पोस्ट पर खूब ट्रोल हो रही है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: