बाघ बेहद खतरनाक जानवर होते हैं और उनका नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ज्यादातर सभी जानवर बाघ से डरते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सुना है कि बाघ ही किसी जानवर से डर के भाग गया हो. दरअसल, जब एक बैल ने एक बाघ का पीछा किया, तो सारा खेल ही पलट गया. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, एक बैल ने बाघ का पीछा किया. उसी की एक क्लिप को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा (Indian Forest Service Officer Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया, जिसे अबतक और 18 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में एक बैल को सड़क पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. झाड़ियों में दुबके एक बाघ ने उसे देखा और बैल पर झपटने के लिए आगे बढ़ा. लेकिन, बैल ने बाघ को डराकर भगा दिया और अपने रास्ते पर चलता रहा. बैल के जाने के बाद बाघ को सड़क पार करते देखा जा सकता है.
देखें Video:
Courage is found in unlikely places…
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 30, 2022
Bull scares away the tiger. This is not the behaviour apex predator that we know. Pressure of human presence is perhaps having a huge role.
WA fwd pic.twitter.com/6A4kx39yVcf
पूरे सीन को सड़क से गुजर रही एक कार ने रिकॉर्ड कर लिया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "साहस असंभावित जगहों पर पाया जाता है. बैल, बाघ को डराता है. मानव उपस्थिति के दबाव की शायद बहुत बड़ी भूमिका है."
वीडियो पर लोगों ने अपने ढेरों रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, "हमला सबसे अच्छा बचाव है, तो बैल ने भी किया, और बाघ पीछे हट गया और बैल को जाने दिया." दूसरे यूजर ने लिखा, "बेहद चौंकाने वाली फुटेज. यह बाघ का व्यवहार बिल्कुल नहीं है. मानवीय हस्तक्षेप उनके व्यवहार को प्रतिकूल तरीके से बदल रहा है, जो उनकी सर्वोच्च इकाई पर विनाशकारी प्रभाव डाल सकता है."
सिटी सेंटर : मुंबई में गणेशोत्सव की धूम, भगवान गणेश की भक्ति में डूबे श्रद्धालु
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं