
Bride groom viral video: शादी से वायरल वीडियो में कुछ ऐसे भी क्लिप देखने को मिलते हैं, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के बीच वेडिंग स्टेज पर ही नोकझोंक हो जाती है. कभी दूल्हा तो कभी दुल्हन एटीट्यूड दिखाता है. दूल्हा और दुल्हन की इस नोकझोंक के चलते कई बार बात इतनी बढ़ जाती है कि बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ जाता है. अब वेडिंग स्टेज से दूल्हा और दुल्हन की तगड़ी नोकझोंक का एक वीडियो सामने आया है. वेडिंग स्टेज से आया यह वीडियो जयमाला के दौरान का है, जहां दुल्हन माला फेंककर स्टेज छोड़कर भाग जाती है. दूल्हा-दुल्हन की इस लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
गुस्से में दुल्हन ने फेंकी जयमाला (bride threw away the garland in anger)
वीडियो में आप देखेंगे कि शादी के लाल जोड़े में वेडिंग स्टेज पर खड़ी दुल्हन अपने गुस्साए दूल्हे के आने का इंतजार कर रही है. दूल्हा गुस्सा में खड़ा है और माला नहीं पहना रहा है. वहीं दुल्हन के पैरों में एक जयमाला पड़ी है और एक जयमाला उसके हाथ में है. जब दूल्हा एटीट्यूड में माला पहनाने नहीं आता है, तो दुल्हन भी गुस्से में जयमाला फेंककर वेडिंग स्टेज छोड़कर चली जाती है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद दूल्हे पर गुस्सा निकाल रहे हैं और दुल्हन के प्रति हमदर्दी जता रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
गलती किसकी दूल्हे या दुल्हन की? (bride groom angry video)
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है, 'दुल्हन के घर आकर अगर लड़के में इतनी अकड़ है, तो बाद में क्या हाल करेगा, सही किया लड़की ने'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'लड़की पापा को देखो भाई उनके जी पर क्या गुजर रही होगी'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'पहले ही मना कर देते, अब सबके सामने मां-बाप की इज्जत खराब कर दी'. चौथे यूजर ने लिखा, 'दुल्हन गलत नहीं है, पहले दूल्हे ने माला फेंकी है, वो दुल्हन के पैरों के नीचे पड़ी है, फिर दुल्हन ने माला फेंकी'. कुछ लोग दुल्हन को तो कुछ दूल्हे को गलत ठहरा रहे हैं, जबकि कइयों ने लिखा है कि, इसमें दुल्हन की कोई गलती नहीं है.
ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं