विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2024

मैं फ़िज़ूलखर्च नहीं करूंगी... शादी के वचन लेते हुए दुल्हन ने कही ऐसी बात, हैरान रह गया दूल्हा, हंस-हंसकर मेहमानों का बुरा हाल

दोनों मंडप में बैठे हैं और शादी की रस्में चल रही हैं. जैसे ही दोनों ने मेहमानों के सामने वचन लिए, उनकी बातों ने मेहमानों और कई सोशल मीडिया यूजर्स को हंसने के लिए मजबूर कर दिया. 

मैं फ़िज़ूलखर्च नहीं करूंगी... शादी के वचन लेते हुए दुल्हन ने कही ऐसी बात, हैरान रह गया दूल्हा, हंस-हंसकर मेहमानों का बुरा हाल
शादी के वचन लेते हुए दुल्हन ने कही ऐसी बात, हैरान रह गया दूल्हा

Bride Groom Funny Video: एक दुल्हन द्वारा अपनी शादी के वचन दोहराते हुए एक वीडियो ने इंटरनेट को मंत्रमुग्ध कर दिया है. नीता बडोला द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई क्लिप में दुल्हन को एक खूबसूरत लाल साड़ी पहने दिखाया गया है, और दूल्हे ने सफेद कुर्ता और पीली पगड़ी पहनी है. दोनों मंडप में बैठे हैं और शादी की रस्में चल रही हैं. जैसे ही दोनों ने मेहमानों के सामने वचन लिए, उनकी बातों ने मेहमानों और कई सोशल मीडिया यूजर्स को हंसने के लिए मजबूर कर दिया. 

वायरल हो रहे इस वीडियो को अबतक 24 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वीडियो दुल्हन द्वारा धार्मिक मूल्यों को बनाए रखने और सम्मान के साथ जीने का वादा करने से शुरु होता है. लेकिन, इस दौरान दूल्हा-दुल्हन कुछ ऐसे शब्द बोलते हैं और वो भी मज़ेदार अंदाज़ में, जिसने वहां बैठे मेहमानों को हंसने पर मजबूर कर दिया.

देखें Video:

दुल्हन ने कहा, “धर्म का पालन करूंगी. अपने विचार एवं आचरण मर्यादा के अनुरूप विकसित करुंगी. पति के प्रति श्रद्धा भाव बनाए रख कर सदैव उनके अनुकूल रहूंगी. छल कपट नहीं करूंगी. उसने आगे कहा, “सेवा, स्वच्छता, प्रिय भूषण जैसे अभ्यास बढ़ाती रहूंगी. इस प्रकार सदा सबको खुशी देने वाली बन कर रहूंगी. इर्ष्या, द्वेष, चुगली, अनाव्याष्यक वार्ता जैसे दोषों से दूर रहूंगी.'' 

उन्होंने घरेलू खर्चों को समझदारी से मैनेज करने की भी कसम खाई और कहा, “घर का प्रबंधन करूंगी. फैशन और फिजूल खर्ची से दूर रहूंगी. दूल्हे ने भी अपनी दुल्हन की ईमानदारी और आकर्षण से मेल खाते हुए प्रतिज्ञा ली. दूल्हे ने कहा, “मैं कभी भी द्वेष नहीं रखूंगा. मैं अपनी पत्नी का दोस्त बनूंगा. मैं अपनी पत्नी के प्रति विनम्र और मृदुभाषी रहूंगा. मैं अपनी पत्नी के साथ कमाई और खर्च के बारे में चर्चा करूंगा."

दिल छू लेने वाले वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर कर दिया, एक यूजर ने लिखा, “खूबसूरत जोड़ी. भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें,'' दूसरे ने कहा, ''जिसने भी ये प्रतिज्ञाएं लिखी हैं, उसने अच्छा लिखा है.'' कमेंट सेक्शन दिल के इमोजी और नवविवाहितों के लिए शुभकामनाओं से भरा गया है. वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया है क्योंकि वे दिखाते हैं कि सदियों पुरानी परंपराओं को भी एक मज़ेदार और नए ज़माने का ट्विस्ट मिल सकता है.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com