विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2025

मंडप में दुल्हन ने किया नैन मटक्का, शर्म से लाल हुए पंडित जी, वीडियो देख लोग बोले- वाह दीदी वाह

इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन को देखकर कोई हैरान है, तो कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है.

मंडप में दुल्हन ने किया नैन मटक्का, शर्म से लाल हुए पंडित जी, वीडियो देख लोग बोले- वाह दीदी वाह
दूल्हे की जगह पंडित जी पर सारा फोकस, हो गए शर्म से लाल, वीडियो वायरल

Bride Wedding Viral Video: विंटर वेडिंग सीजन जोरों से चल रहा है. इस सीजन देश में 48 लाख शादियां होनी हैं, जिस पर 6 लाख करोड़ रुपये का खर्चा आने वाला है. देश में इस वक्त धड़ल्ले से शादियां हो रही हैं. इन शादियों से दुल्हन के विदाई के इमोशनल कर देने वाले वीडियो से शादी के मंडप और स्टेज से मजेदार वीडियो भी सामने आ रहे हैं. अब शादी से एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जो मजेदार ही नहीं बल्कि इस वीडियो को देखने के बाद किसी को भी दूल्हे राजा पर तरस आ जाएगा. दुल्हन का शादी के मंडप से आया है यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं.

मंडप में नैन मटक्का (Bride Wedding Viral Video)

इस वीडियो में आप देखेंगे कि शादी के मंडप दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए हैं और उनके सामने बैठे पंडितजी मंत्रों का जाप कर रहे है. वहीं, मंडप में बैठी दुल्हन बगल में बैठे दूल्हे और घराती-बाराती किसी की भी फिक्र ना करते हुए दोनों हाथों को गालों पर रख पंडितजी को प्यार से निहार रही है. वीडियो में आगे पंडितजी मंत्र का जाप करते हुए दुल्हन के निहारने से पिघल गए और हल्की सी मुस्कान के साथ शरमाते हुए सिर नीचे कर लिया. अब जो भी इस वीडियो को देख रहा है उसका हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है. वैसे इस वीडियो पर लोगों ने अपने रिएक्शन कमेंट बॉक्स में दे दिए हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स  (Bride and Pandit Viral Video)

इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'अब पंडित होते ही हैंडसम हैं तो, कोई भी देखकर पागल हो ही जाएगा'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'दूल्हा तो रोज देखना है, पंडितजी को जी-भरकर देख लेती हूं'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'पंडित जी शरमाकर पिघल गए'. चौथे यूजर ने लिखा, 'दुल्हन तो पंडितजी पर फ्लैट हो गईं'. पांचवें यूजर ने लिखा, 'लगता है दुल्हन भूल गई है कि उसकी शादी हो रही है'. किसी ने लिखा है, 'अरे भाई शूटिंग चल रही है'. एक ने लिखा है, दुल्हन रॉक्ड पंडितजी शॉक्ड'. एक और ने लिखा है, 'वाह दीदी वाह'. अब दुल्हन और पंडित के इस वायरल वीडियो पर लोगों के ऐसे ही मजेदार कमेंट्स से कमेंट बॉक्स भरा पड़ा है.

ये भी पढ़ें:- तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com