विज्ञापन

दुल्हन की एंट्री के इस अद्भुत Video को देख रो पड़े लोग, दिखाया बचपन से लेकर शादी तक का सफर, 1 करोड़ से ज्यादा ने देखा

न्यूलीवेड सुरभि और ऋषभ द्वारा इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट पर शेयर किया गया वीडियो, इमोशनली और क्रिएटिविटी के साथ दुल्हन की एंट्री दिखाता है जिसने इंटरनेट को मंत्रमुग्ध कर दिया है.

दुल्हन की एंट्री के इस अद्भुत Video को देख रो पड़े लोग, दिखाया बचपन से लेकर शादी तक का सफर, 1 करोड़ से ज्यादा ने देखा
दुल्हन की एंट्री के इस अद्भुत Video को देख रो पड़े लोग

Bride Entry Unique Video: एक दुल्हन का अपने वेडिंग वेन्यू में अनोखी एंट्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की आंखों में आंसू आ गए. न्यूलीवेड सुरभि और ऋषभ द्वारा इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट पर शेयर किया गया वीडियो, इमोशनली और क्रिएटिविटी के साथ दुल्हन की एंट्री दिखाता है जिसने इंटरनेट को मंत्रमुग्ध कर दिया है.

क्लिप की शुरुआत पर्दे पर मंत्रमुग्ध कर देने वाले लाइट प्रोजेक्शन से होती है, जो एक छोटी लड़की की यात्रा और उसके पिता के साथ यादगार पलों को दिखाती है. जैसे-जैसे समय बीतता है, कहानी में बदलाव आता है, जिसमें एक बच्ची को एक युवा महिला बनते हुए दिखाया जाता है, जिसे अपने जीवन का प्यार यानी अपना लाइफ पार्टनर मिलता है.

कहानी एक प्रपोजल के साथ खत्म होती है. पर्दा गिरता है, और फिर वहां एक दुल्हन नज़र आती है. जो अपने प्रियजनों की तालियों और आंसुओं के बीच एंट्री करती है. अनोखी और भावुक कहानी ने पहले से ही खास दिन में भावनाओं की एक अतिरिक्त परत जोड़ दी है.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "एक अनोखी और अविश्वसनीय रूप से दुल्हन की इमोशनल एंट्री जिसने हर किसी की आंखों में आंसू ला दिए." वीडियो देखते ही इंटरनेट पर लोगों ने इमोशनल कमेंट करने शुरु कर दिए. एक यूजर ने लिखा- “सबसे सुंदर एंट्री जो मैंने कभी देखी है. यह जादू है,” दूसरे ने कहा, “मैं क्यों रो रहा हूं? यह एक ही समय में बहुत भावनात्मक और आश्चर्यजनक है."

तीसरे यूजर ने लिखा, “इसने मुझे अपने पिता के साथ अपनी लाइफ के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया. ऐसी अनूठी अवधारणा जो दिल को छू जाती है. ” वायरल वीडियो न केवल कपल की क्रिएटिविटी का सबूत है, बल्कि शादियों से पैदा होने वाली गहरी भावनाओं की भी याद दिलाता है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इंटरनेट को सामूहिक रूप से इस दिल को छू लेने वाले पल से प्यार हो गया है. आपको ये वीडियो कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com