शादी हर लड़की की लाइफ का एक खास दिन होता है, जिसका सपना वो बचपन से देखती है. शादी के लिए लड़कियों में बहुत से शौक होते हैं, जिन्हें वो लंबे समय से सोचकर बैठी होती हैं. शादी के दौरान बहुत सी रस्में भी होती हैं, जिन्हें लड़कियां अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सेलिब्रेट करती हैं. इन्हीं में से एक रस्म होती है, दुल्हन की कलीरें गिराने वाली रस्म. जिसमें दुल्हन लड़कियों के ऊपर कलीरें गिराती है और जिसकी ऊपर वो गिरती है, माना जाता है कि उस लड़की की शादी भी जल्दी ही होगी.
देखें Video:
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन अपनी दोस्त के ऊपर कलीरें गिरा रही है, लेकिन कलीरें गिर नहीं रही हैं. ऐसे में दुल्हन चालाकी दिखाती है और सबसे छुपाकर अपने हाथ की कलीरें खुद तोड़ कर उस लड़की के ऊपर गिरा देती है. दुल्हन का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को अबतक 1 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हे लिखा, लड़कियां तो आखिर लड़कियां होती हैं. काफी लोग वीडियो पर अपना रिएक्शन देने के लिए मजेदार इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं