
यूं तो बच्चों की क्यूट और शरारती हरकतों के कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर छाए रहते हैं. लेकिन इन दिनों एक बच्चे का वीडियो किसी खास वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल, वायरल वीडियो (Viral Video) में एक बच्चा पूल के डाइविंग प्लेटफॉर्म के किनारे पर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन वह पूल में कूदने से डरता है. तभी लोगों द्वारा की गई हौंसला अफज़ाई उसके अंदर हिम्मत और जोश पैदा कर देती है.
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बच्चा पूल के किनारे डाइविंग प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर पानी में कूदने की कोशिश कर रहा है. लेकिन उसे कूदने में डर लगता है. तभी बच्चे के पीछे खड़े हुए कुछ अजनबी लोग उसका हौंसला बढ़ाते हैं और कूदने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
लोगों से मोटिवेट होकर नन्हा बच्चा पूल में कूदने की हिम्मत जूटा लेता है और आखिरकार पानी में छलांग मार लेता है. यह देखकर वहां खड़े सभी लोग तालियां बजाकर बच्चे को चियर करते हैं.
यहां देखें वीडियो
Watch how all these strangers cheer on this sweet boy who's afraid to jump in ????♂️ . This is what community looks like.
— GoodNewsCorrespondent (@GoodNewsCorres1) June 19, 2021
????(????:claireoswalt???? pic.twitter.com/4uxue1jO8h
इस वीडियो को GoodNewsCorrespondent नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक इस पर 29 हजार से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं.
लोग वीडियो में मौजूद उन अजनबी लोगों की जमकर तारीफें कर रहे हैं, जिन्होंने बच्चे को अपने डर पर काबू पाकर पूल में कूदने के लिए प्रोत्साहित किया.
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, "क्या यह बेहतरीन नहीं होगा अगर हम अपने जीवन में हर रोज़ ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करें. ट्विटर पर इस तरह का कंटेंट देखना मुझे पसंद है."
Wouldn't it be amazing if we encouraged people like this every day in our lives. This is the kind of Twitter content I love to see!
— Magpie (@OutspokenMagpie) June 19, 2021
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "इस तरह के प्यार और प्रेरणा की हमें हर रोज जरूरत होती है."
Kind of love and motivation we need everyday....
— samuel william (@sammy_wills) June 21, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं