विज्ञापन

लोहे की जंजीर से बंधे शेर की पूंछ पकड़कर खींच रहा था बच्चा, देख लोग बोले- अगर शेर अपनी पर आ गया तो...

वीडियो में एक बच्चा लोहे की जंजीर से बंधे शेर की पूंछ पकड़कर खींच रहा है. शेर घर के अंदर जाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बच्चा बार-बार उसकी पूंछ पकड़कर खींचने में लगा हुआ है.

लोहे की जंजीर से बंधे शेर की पूंछ पकड़कर खींच रहा था बच्चा, देख लोग बोले- अगर शेर अपनी पर आ गया तो...
बच्चे ने शेर की पूंछ पकड़ किया दुर्व्यवहार, हरकत पर भड़के लोग, बोले- अगर वो खुल गया ना..

Boy Pulls Lion Tail: कुत्ता-बिल्ली पालना अब आम हो चुका है. ज्यादातर लोग तरह-तरह के पक्षी और जानवर पाल रहे हैं. कुत्ता, बिल्ली, खरगोश, बकरी आदि पेट एनिमल हैं, लेकिन अब लोग शेर और टाइगर जैसे खतरनाक जंगली जानवरों को भी घर में जगह दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें लोगों को शेर और टाइगर समेत कई जंगली जानवरों को पालते देखा जा रहा है. अब सोशल मीडिया पर शेर पालने वाले एक शख्स का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक बच्चा शेर की पूंछ पकड़कर उसे खींच रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग बच्चे की इस हरकत का विरोध कर रहे हैं और इसे जानवर पर अत्याचार बता रहे हैं.

बच्चे ने खींची शेर की पूंछ (Boy plays with Lion)

आप देख सकते हैं कि गले में लोहे की जंजीर से बंधे शेर को कैसे यह बच्चा उसकी पूंछ पकड़कर खींच रहा है. यह शेर घर में जाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह बच्चा जबरदस्ती उसकी पूंछ खींचने में लगा है. इतने में एक शख्स हंसता हुआ आता है और इस बच्चे से शेर की पूंछ छुड़वाता है. इसके बाद वीडियो में लोगों के हंसने की भी आवाज आती है. वहीं, जानवर के प्रति क्रूर व्यवहार वाले इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है और वो इसे जानवर पर अत्याचार बता रहे हैं. बच्चे और शेर के इस वीडियो पर अब तक 23 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

शेर पर अत्याचार देख लोग गुस्साए (Boy and Lion Viral Video)

शेर पर इस तरह अत्याचार होता देख एक यूजर ने लिखा है, 'यही कारण है कि जानवरों को जंगलों में रखा जाता है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'इस तरह जानवरों संग अत्याचार न करो'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'अगर शेर अपनी पर आ गया तो हंसी आंसू में बदल जाएगी'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'इस बच्चे ने तो जानवर से भी बदतर हरकत की है'. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने एंग्री लुक इमोजी के जरिए भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. वहीं, कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जो शेर को जंजीर में देख उसे लाचार बता रहे हैं और कुछ ऐसे भी हैं, जो यह कह रहे हैं कि इंसान ने शेर को भी कुत्ता बना दिया.

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: