सोशल मीडिया (Social Media) पर लड़के और लड़कियों (Boys Vs Girls) के बीच लड़ाई का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जो लोग मानते हैं कि लड़कियों से ज्यादा लड़के ताकतवर होते हैं, तो उनको यह वीडियो हैरान कर सकता है. लड़के ने अटैक किया, तो लड़की ने एक ही वार में उसको चित कर दिया. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने वीडियो शेयर करते हुए पॉवरफुल मैसेज लिखा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टंट करते हुए लड़का लड़की पर वार करता है. लड़की उसके वार को हाथ से रोकती है और पलटवार करते हुए उसको चित कर देती है. दूसरे सीन में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. लड़को का एक ग्रुप लड़कियों के ग्रुप के सामने स्टंट करता है जिस पर लड़कियों ने कुछ ऐसा किया, जिस पर आईपीएस मुरीद हो गए.
आईपीएस रुपिन शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ब्वायज वर्सेस गर्ल्स? सेल्फ डिफेंस... सौ सुनार की, एक लुहार की.'
देखें Video:
Boys v Girls ?
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) June 14, 2021
Flaunt v Substance - SELF DEFENCE
सौ सुनार की , एक लोहार की... pic.twitter.com/9PZcPLlIau
इस वीडियो को उन्होंने 14 जून को शेयर किया है, जिसके अब तक हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आया. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
De Dhakka!!!
— Ashok Rajpurohit (@ashok_apna_AK) June 14, 2021
— PHU_KANS (@phukan_abhijit) June 14, 2021
— Jyoti singh (@Jyoti4Nation) June 14, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं