विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2017

यहां जानवरों को अपना दूध पिलाती हैं महिलाएं, वायरल हो रही है ये PHOTO

शेफ विकास खन्ना ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपलोड किया है. जिसमें एक महिला हिरण के बच्चे को मां की तरह दूध पिला रही हैं. सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो रही है.

यहां जानवरों को अपना दूध पिलाती हैं महिलाएं, वायरल हो रही है ये PHOTO
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है.जिसमें एक महिला हिरण के बच्चे को मां की तरह दूध पिला रही है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. जो मिशलिन शेफ विकास खन्ना ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपलोड की है. जिसमें एक महिला हिरण के बच्चे को मां की तरह दूध पिला रही है. ये फोटो बिशनोई समाज की महिला की है. इस फोटो में विकास ने बताया है कि इस महिला ने कई हिरण के बच्चों को मरने से बचाया है. बता दें, बिश्नोई समाज की महिलाएं न सिर्फ जानवरों को पालती हैं, बल्कि अपने बच्चे की तरह उनका देखभाल करती हैं. सिर्फ महिलाएं ही नहीं, इस समाज के पुरुष भी लावारिस हिरण के बच्चों को घरों में परिवार की रखते हैं. 

पढ़ें- शेर के पिंजरे में हाथ देना पड़ा महंगा, देखें ये Shocking Video
 
 

A post shared by Vikas Khanna (@vikaskhannagroup) on


पढ़ें- मैच खेलने के बाद विराट कोहली ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- 'सच में स्टार हो...'​

विकास ने क्या लिखा फोटो अपलोड कर
विकास ने फोटो अपलोड करते हुए लिखा- "मानवता का सबसे बड़ा रूप दया है" इस महिला ने मुझे बताया उन्होंने कई अनाथ और जख्मी हिरण के बच्चों को अपना दूध पिलार बड़ा किया है. विकास ने फोटो राजस्थान के जोधपुर के पास क्लिक की है. इस फोटो को करीब 28 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. 

पढ़ें- 2 साल पहले ऐसी दिखती थीं मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्‍लर, वीडियो हो रहा VIRAL​

क्या है बिश्नोई समाज
बिश्नोई समाज का नाम भगवान विष्णु के नाम पर पड़ा है. यहां के लोग पर्यावरण की पूजा करते हैं. इस समाज के ज्यादातर लोग जंगल और राजस्थान के रेगिस्तान के पास रहते हैं. ये लोग हिंदू गुरु श्री जम्भेश्वर भगवान को मानते हैं. वे बीकानेर से थे. बता दें, प्रसिद्ध वन संरक्षण आंदोलन जिसको चिपको मूवमेंट भी कहा जाता है, इसमें बिश्नोई समाज का बड़ा हाथ था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com