कई बार सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी खबरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हमारी सोच नकारात्मक हो जाती है और हम निराश हो जाते हैं. लेकिन आज हमारे पास एक बेहतरीन वीडियो है जो आपका दिन बना सकता है. पुलिस दिनभर अपराधियों से लड़ सकती है, लेकिन कई बार वे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ब्रेक भी लेती है, जैसे कि आप पुलिसवाले के साथ दिख रही इस चिड़िया को ही देख लीजिए.
केरल पुलिस (Kerala Police) द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक प्यारे से वीडियो में, एक पुलिस वाले को एक छोटी सी चिड़िया को फूलों का रस पिलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिसवाले की वर्दी पर एक छोटी चिड़िया आराम से बैठी हुई है. जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, पुलिस वाला छोटी चिड़िया की मदद करता है और मुस्कुराते हुए फूल को उसके पास रखता है.
देखें Video:
" ഹൃദയത്തിൽ കൂട് കൂട്ടാം "
— Kerala Police (@TheKeralaPolice) April 22, 2023
അപ്രതീക്ഷിതമായി യൂണിഫോമിലെ വിസ്സിൽ കോഡിലേക്ക് പറന്നെത്തിയ അതിഥി ❤️#keralapolice pic.twitter.com/jcVsqF78OF
इस प्यारे से वीडियो को 18 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. दोनों के बीच प्यारे से आदान-प्रदान ने लोगों का दिल जीत लिया. लोग इस मनमोहक वीडियो को देख इस पर कमेंट करना बंद नहीं कर रहे हैं. सभी को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
Watch: महिला ने शादी का जोड़ा जलाकर मनाया अपने तलाक का जश्न
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं