विज्ञापन
This Article is From May 10, 2024

सड़क पार करते हुए अपने बच्चों का कुछ ऐसे ध्यान रखती है भालू मां, वायरल Video देख आपको भी आ जाएगा प्यार

मां भालू और उसके शावकों का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जो वन्यजीव प्रेमियों के लिए किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है.

सड़क पार करते हुए अपने बच्चों का कुछ ऐसे ध्यान रखती है भालू मां, वायरल Video देख आपको भी आ जाएगा प्यार
सड़क पार करते हुए अपने बच्चों का कुछ ऐसे ध्यान रखती है भालू मां

अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना (North Carolina) से एक मां भालू और उसके शावकों का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जो वन्यजीव प्रेमियों के लिए किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है. इंस्टाग्राम यूजर जूली बोगार्ट द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो अबतक 25 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. 

जूली द्वारा अपनी कार से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में मां भालू और उसके बच्चों को एशविले के जंगलों (Woods of Asheville) में घूमते हुए दिखाया गया है. जैसे ही जूली ने दूर से भालुओं को देखा, उसने कार रोक दी ताकि जानवर आराम से सड़क पार कर सकें. यहां तक ​​कि जब कार पूरी तरह से रुक गई, तब भी मां भालू ने सावधानी से आसपास देखा और फिर अपने शावकों के साथ चलना सुरक्षित समझा.

देखें Video:

लोगों को मां भालू और उसके शावकों का यह वीडियो इतना पसंद आया कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “मैंने इस वीडियो को लगातार 20 बार देखा. बहुत प्यारा.'' बता दें कि इससे पहले आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने भी 9 मई को एक पोस्ट में हिमालय के काले भालू और उसके शावक के पेड़ पर चढ़ने का एक वीडियो शेयर किया था. क्लिप की मदद से, कासवान ने इस मिथक को खारिज कर दिया कि भालू पेड़ों पर नहीं चढ़ सकते.
 

ये Video भी देखें: Salman Khan Firing Case: क्या Lawrence Bishnoi Gang के निशाने पर हैं और भी सितारे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com