
देवर-भाभी का रिश्ता बेहद प्यारा रिश्ता होता है. इस रिश्ते में मस्ती-मजाक के साथ-साथ सम्मान और इज्जत का भी ख्याल रखा जाता है. देवर के लिए भाभी मां समान होती है. घर में देवर ही वो शख्स होता है, जिससे भाभी छोटे भाई की तरह घुलती मिलती है. देवर-भाभी के रिश्ते पर तो कई गाने भी बने हैं, जो आज भी शादी-पार्टियों में बजते हैं. शादी में देवर-भाभी की भी एक रस्म होती है, जिसमें वो एक-दूजे को डंडी से मारते हैं. देवर-भाभी में कभी-कभी नोकझोंक भी देखी जाती है, लेकिन इस वायरल वीडियो में देवर-भाभी के बीच सम्मान और अपनापन और प्यार का रिश्ता नजर आ रहा है.
लगन पर भाभी को मिला देवर से सम्मान (Bhabhi Devar Viral Video)
यह वीडियो लगन का है, जहां भाभी के दो देवर ने दस और पांच के सिक्कों से उनकी झोली भर दी. एक-एक कर के दोनों देवरों ने भाभी को लगन पर खूब सम्मान दिया और उनके पैर भी छुए. इस दौरान भाभी थोड़ी नर्वस होने के साथ-साथ बेहद खुश भी नजर आईं. भाभी ने पिंक रंग साड़ी पहनी हुई है और उनके सामने पैसा ही पैसा रखा है, जो उनकी लगन में चढ़ाया गया है. इस वीडियो को शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है, 'शुभ लगन, लक्ष्मी की सूरत..ममता की मूरत, लाखों में एक हमारी भौजी'. इस कैप्शन के साथ भाभी के इस देवर ने रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है. इस वीडियो पर लोग भी प्यार लुटा रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
नहीं देखा होगा भाभी-देवर का ऐसा रिश्ता (Bhabhi Devar Lagan Viral Video)
देवर-भाभी के लगन से आए इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'पूरा देवर समाज खुश है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'इसे पैसा देना नहीं प्यार देना कहेंगे'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'बहन बहुत अच्छी किस्मत है, जो तुम्हें ऐसे देवर मिले हैं'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'बहुत अच्छा लगता है यह देखकर जब कोई महिला को इतना सम्मान देता है'. पांचवें यूजर ने लिखा, 'भाभी-देवर के बीच यह सम्मान का रिश्ता देखकर मेरा तो दिल बहुत खुश हो गया है'. इस वीडियो को अब तक तकरीबन 40 हजार लोगों ने लाइक कर दिया है.
ये भी पढ़ें:- गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं