विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2020

30 मिनट में पिज्जा डिलीवरी पॉलिसी पर Viral हुआ पुलिस कमिश्नर का ट्वीट, कहा- ''इससे खतरे में...''

बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इस मामले पर बात की. उन्होंने कहा कि 30 मिनट के अंदर खाना पहुंचाने के चक्कर में डिलीवरी बॉय कई बार अपनी जान को खतरे में डाल देते हैं.

30 मिनट में पिज्जा डिलीवरी पॉलिसी पर Viral हुआ पुलिस कमिश्नर का ट्वीट, कहा- ''इससे खतरे में...''
ट्विटर पर बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

फूड डिलीवरी एप्स (Food Delivery Apps) द्वारा अक्सर ही ऐसे ऑफर्स चलाए जाते हैं जो लोगों को काफी आकर्षित करते हैं. इसी तरह का एक ऑफर है 30 मिनट में खाना डिलिवर करने का, जो लोगों को काफी आकर्षित करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि फिर लोग उम्मीद करते हैं कि अगर खाना 30 मिनट में नहीं पहुंचा तो उन्हें उसके पैसे नहीं देने पड़ेंगे. हालांकि, कई लोग यह नहीं जानते कि ऐसा होने पर ये पैसे डिलीवरी करने आए शख्स की जेब से काटे जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: Zomato ने 2500 करोड़ रुपये में खरीदी Uber Eats

इस तरह की पॉलिसी की निंदा करते हुए बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इस मामले पर बात की. उन्होंने कहा कि 30 मिनट के अंदर खाना पहुंचाने के चक्कर में डिलीवरी बॉय कई बार अपनी जान को खतरे में डाल देते हैं. इस वजह से उन्होंने पिज्जा कंपनी से कहा कि वो अपनी पॉलिसी में 30 मिनट के टाइम को बढ़ा कर कम से 40 मिनट करें. 

भास्कर राव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''क्या हमारे पास दिल है, जो हम फ्री पिज्जा पाने के लिए एक बच्चे की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं ताकि वो 30 मिनट में पहुंच सकें''. इसके आगे उन्होंने लिखा, ''मैं सही में पिज्जा कंपनियों से पूछ रहा हूं कि वो अपने समय को 40 मिनट कर दें ताकि ये बच्चे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी जिंदगी को खतरे में न डालें''.

भास्कर राव के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपने-अपने विचार पेश किए और कहा कि किस तरह से कंपनियां डिलीवरी करने वाले लोगों पर इतना प्रेशर डालती हैं. इसके साथ ही कुछ लोगों ने शहरों की खराब ट्रैफिक व्यवस्था का भी जिक्र किया, जिस वजह से उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने में काफी वक्त लग जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com