विज्ञापन

टहलते-टहलते रिसीव किया वीडियो कॉल, देख फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- वर्क लाइफ बैलेंस नहीं..ये बेवकूफी है

खुद को मल्टी टास्किंग प्रूव करने के चक्कर में शख्स ने वीडियो तो अपलोड कर दिया, लेकिन तारीफों की जगह उसे लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी.

टहलते-टहलते रिसीव किया वीडियो कॉल, देख फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- वर्क लाइफ बैलेंस नहीं..ये बेवकूफी है
चलते-चलते रिसीव किया वीडियो कॉल, हरकत देख भड़के लोग

इंटरनेट के दौर पर काम कभी खत्म नहीं होता, ऐसा लगता है. अब एंप्लॉई ऑफिस में हो या न हो उसके साथ मीटिंग की जा सकती है और काम भी किया जा सकता है. इस वजह से अब काम के घंटे सीमित नहीं रह गए हैं. ऐसे में काम को मैनेज करने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं. ऐसा ही कुछ करते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ है. खुद को मल्टी टास्किंग प्रूव करने के चक्कर में शख्स ने वीडियो तो अपलोड कर दिया, लेकिन तारीफों की जगह उसे लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी. उसके तरीके को यूजर्स वर्क लाइफ बैलेंस नहीं मान रहे, बल्कि उसे पीक स्टूपिडिटी करार दे रहे हैं.

चलते-चलते वीडियो कॉल

बेंगलुरु में अक्सर ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं, जहां अपने काम के प्रेशर को हैंडल करने के लिए लोग अलग-अलग नुस्खे अपनाते हैं. ये तरीके अब सोशल मीडिया पर पीक बेंगलुरु मोमेंट के नाम से मशहूर हो चुके हैं. एक ऐसा ही पीक बेंगलुरु मोमेंट देखने को मिला इस शहर की सड़कों पर. जब एक शख्स अपने हाथ में लैपटॉप लेकर चलता हुआ दिखा. उसका लैपटॉप ऑन था और वो चलते-चलते लैपटॉप पर वीडियो कॉल भी अटेंड कर रहा था. कर्नाटक पोर्टफोलियो नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया और लिखा कि, एक कॉरपोरेट प्रोफेशनल, चलते-चलते अपनी ऑफिशियल मीटिंग अटेंड करते हैं.

यहां देखें पोस्ट

यूजर्स ने जताई नाराजगी

आमतौर पर पीक बेंगलुरु मोमेंट कैप्चर होता है तो बेंगलुरु की तासीर समझने वाले यूजर्स बढ़-चढ़ कर उस पर कमेंट करते हैं, लेकिन इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने कुछ अलग रुख के साथ जवाब दिया है. एक यूजर ने लिखा कि, 'ये कोई पीक बेंगलुरु मोमेंट नहीं है. ये पीक स्टूपिडिटी है.' एक और यूजर ने लिखा कि, 'इसे वर्क लाइफ बैलेंस कहना गलती है. ये तो स्टूपिडिटी है.'

ये भी देखें:- रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com