विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2024

75 शेफ ने मिलकर बनाया दुनिया का सबसे बड़ा 123 फुट का डोसा, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

हाल ही में कुछ लोगों ने मिलकर 123 फीट लंबा डोसा बनाकर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. ये कारनामा 75 शेफ ने मिलकर कर दिखाया है, जिसे करने में वो 110 बार असफल हुए थे.

75 शेफ ने मिलकर बनाया दुनिया का सबसे बड़ा 123 फुट का डोसा, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
दुनिया का सबसे लंबा डोसा बनाकर कर्नाटक ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

123-Feet Long Dosa In Karnataka: भारतीयों को डोसा इस कदर पसंद है कि, यह घर-घर का मेन फूड बन चुका है. यूं तो साउथ इंडिया डिश डोसा के दीवाने दुनियाभर में मौजूद है, जिसे लोग बड़े ही चाव से खाना पसंद करते हैं. देखा जाए तो डोसा की कई वैराइटी हैं, जो लोगों को मुंह में पानी ले आती हैं. हालांकि, अब डोसा लवर्स ने एक नया बैंचमार्क सेट कर दिया है. जी हां आपने सही पढ़ा है. हाल ही में रसोइयों के एक ग्रुप ने 123 फीट लंबा डोसा (longest dosa) बनाकर करके वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

दुनिया का सबसे बड़ा डोसा (longest dosa in the world)

दरअसल, एमटीआर फूड्स और लोर्मन किचन इक्विपमेंट्स (MTR 100 years celebration) ने अपनी 100वीं एनिवर्सरी के सम्मान में 123 फीट लंबा डोसा बनाया, जिन्होंने अब तक के सबसे बड़े डोसे का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स खिताब अपने नाम कर लिया है. बता दें कि, ये कारनामा बीते 15 मार्च को बेंगलुरु के एमटीआर फैक्ट्री में 75 शेफ (Bengaluru chefs create 123 Feet longest dosa) ने मिलकर कर दिखाया है. ये कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं था. बताया जा रहा है कि, इसे बनाने के दौरान वो 110 बार असफल हुए थे, बावजूद इसके कड़ी मेहनत से उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Food World record) में भी अपना नाम दर्ज करवा ही लिया.

यहां देखें वीडियो

बेंगलुरु में बनाया गया 123 फुट का Dosa (MTR longest dosa video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को रेगी मैथ्यू (Regi Mathew) नाम के एक बड़े शेफ ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में रेगी मैथ्यू दुनिया के सबसे बड़े डोसे के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि, इस काम को अंजाम देने के लिए शेफ ही नहीं, बल्कि होटल मैनेजमेंट से जुड़े कॉलेज एमएस रमैया के लोग भी शामिल थे. 3 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय के इस गाने पर बच्चियों ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, देख लोग बोले- नजरें हटाएं नहीं हट रही
75 शेफ ने मिलकर बनाया दुनिया का सबसे बड़ा 123 फुट का डोसा, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
पानी में तैरते हुए जगुआर ने अचानक मगरमच्छ पर किया अटैक, खींचते हुए किनारे पर ले गया, आगे जो हुआ, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Next Article
पानी में तैरते हुए जगुआर ने अचानक मगरमच्छ पर किया अटैक, खींचते हुए किनारे पर ले गया, आगे जो हुआ, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com