विज्ञापन
Story ProgressBack

हेलमेट पहनने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें, कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा हादसा, दिल दहला देगा वीडियो

हेलमेट पहनने से पहले एक बार उसे अच्छे से चेक जरूर कर लेना चाहिए. इस वीडियो को देखकर आप समझ ही जाएंगे कि, ऐसा क्यों कहा जा रहा है.

Read Time: 2 mins
हेलमेट पहनने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें, कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा हादसा, दिल दहला देगा वीडियो

हेलमेट इसलिए पहना जाता है, क्योंकि वो आपकी हिफाजत करता है. टू व्हीलर पर निकलने वालों को न सिर्फ सिर पर लगने वाली किसी चोट के अंदेशे से हेलमेट बचाता है, बल्कि धूप, तेज हवा, ठंड और बारिश से भी हिफाजत करता है, लेकिन रखे हुए हेलमेट को उठा कर पहनने से पहले एक बार उसे अच्छे से चेक जरूर कर लेना चाहिए. हो सकता है कि आप रखा हुए हेलमेट पहने और आपको कुछ नुकसान झेलना पड़ जाए. एक वायरल वीडियो इस बात का उदाहरण है कि हेलमेट फायदेमंद होने के साथ-साथ कभी-कभी हादसे का कारण भी बन सकते हैं.

दिल दहला देने वाला वीडियो

इलेक्ट्रा किड नाम के इंस्टाग्राम चैनल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स हेलमेट लिए नजर आ रहा है, जिसके पास एक और शख्स खड़ा दिखाई पड़ रहा है, जिस शख्स के हाथ में हेलमेट है वो अपने हेलमेट को अंदर से साफ कर रहा होता है और फिर अंदर दिखने वाला कपड़ा खींच कर निकालता है और फेंक देता है. वो कवर जैसे ही नीचे गिरता है, उस पर एक खतरनाक सा सेंटीपीड यानी कनखजूरा (गोजर) रेंगता हुआ दिखाई देता है. कवर के नीचे गिरते ही वो फिर से उसके अंदर चला जाता है.

यहां देखें वीडियो

कान में घुस जाए तो मुश्किल...

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर्स एक ही बात लिख रहे हैं कि, ये एक नए किस्म का डर अनलॉक हुआ है. एक यूजर ने लिखा कि, 'ये सेंटीपीड काट ले तो एक बार बर्दाश्त भी कर सकते हैं, लेकिन अगर ये कान में घुस गए तो बहुत बुरा हाल कर देते हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'अब तो हेलमेट पहनने से पहले भी सोचना पड़ेगा.' कुछ यूजर्स ये सवाल भी कर रहे हैं कि, 'ये हेलमेट में घुसा कैसे.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'हेलमेट भी चेक करके ही पहनना पड़ेगा.'

ये Video भी देखें: Heat Wave: आसमान से बरस रही आग, तप रहे राज्य | Rajasthan | Madhya Pradesh | North West India

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
घर की सीलिंग से आती थीं अजीबोगरीब आवाज़़ें, तोड़ी गई छत तो फटी रह गईं घरवालों की आंखें, Video रोंगटे खड़े कर देगा
हेलमेट पहनने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें, कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा हादसा, दिल दहला देगा वीडियो
नहीं देखा होगा कभी रेगिस्तान में फैशनेबल कपड़ों का पहाड़, जहां पड़े रहते हैं लग्जरी और नामी ब्रांड के कपड़े
Next Article
नहीं देखा होगा कभी रेगिस्तान में फैशनेबल कपड़ों का पहाड़, जहां पड़े रहते हैं लग्जरी और नामी ब्रांड के कपड़े
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;