
एक बांग्लादेशी पत्रकार ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान देखे गए एक मज़ेदार पल का वीडियो शेयर किया, जब एक राहगीर ने रिपोर्टिंग के बीच में उसका कॉलर ठीक किया. यह क्लिप वायरल हो गई है, और एक अच्छी वजह से. बांग्लादेशी न्यूज़ चैनल एकॉन टीवी के रिपोर्टर रेडवाम अहमद शॉन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में 10 सेकंड का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह स्वास्थ्य संबंधी अपडेट दे रहे थे, तभी एक शख्स फ्रेम में आया, उसने उनका मुड़ा हुआ कॉलर देखा और आराम से उसे ठीक करके चला गया.
रेडवान ने इस क्षण को "पूकी हुजूर" कैप्शन के साथ शेयर किया और सोशल मीडिया यूजर्स अब इसे देखकर बहुत खुश हो रहे हैं. दयालुता के इस अप्रत्याशित कार्य ने सोशल मीडिया यूजर्स को सभी तरह की भावनाओं से भर दिया. लोगों का कहना है कि अगर हम सभी ऐसी छोटी-छोटी चीजें करने लग जाएं तो यह दुनिया कितनी खूबसूरत हो सकती है.
देखें Video:
एक यूजर ने कहा, "यह दयालुता का वह स्तर है जिसकी दुनिया को अभी ज़रूरत है," जबकि दूसरे ने कहा, "उसने आपका कॉलर ठीक कर लिया.
इस वीडियो ने मुझे ठीक कर दिया." तीसरे यूजर ने लिखा, "इस तरह के लोग जीवन को थोड़ा आसान बनाते हैं," चौथे यूजर ने लिखा, "बस एक शख्स दूसरे शख्स की मदद कर रहा है," पांचवे यूजर ने कहा, "वह एक सच्चे सज्जन हैं."
इस तरह के वायरल वीडियो यह साबित करते हैं कि एक छोटा सा ही काम भी लोगों पर बड़ा प्रभाव डालता है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं