दो बेघर छोटे गुब्बारे बेचने वाले बच्चों का एक कुत्ते के साथ खेलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे 9 अगस्त को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया था. इस वीडियो को करीब 18 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अगर आपका दिन खराब था, तो यह वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान भी लाएगा और आपका मूड भी अच्छा कर देगा.
वीडियो में आप एक पालतू कुत्ते को कार के अंदर बैठे देख सकते हैं. छोटे गुब्बारे बेचने वाले बच्चों को कार की खिड़की के बाहर कुत्ते के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. दोनों बच्चों को वास्तव में कुत्ते की कंपनी का आनंद लेते देखा जा सकता है. यहां तक कि कुत्ता भी लड़कों तक पहुंचने की कोशिश करता है और उनके साथ खेलने के लिए अपना पंजा बढ़ाता है. एक लड़का तो कुत्ते के गालों पर किस भी करता है. उनके चेहरे की मुस्कान बताती है कि वे एक-दूसरे की कंपनी को कितना एन्जॉय कर रहे हैं.
देखें Video:
प्रेम ही हम सभी का आधार है,
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) August 9, 2022
ऊँच-नीच, भेद-भाव, आदि तो सिखा दिया जाता है... pic.twitter.com/hdUgZHSb6A
वीडियो सिर्फ पशु प्रेमियों के लिए नहीं है. यह एक ऐसी चीज है जो किसी का भी दिन अच्छा बना देगा. कमेंट सेक्शन में लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "दिल को छू लेने वाला".
कियारा आडवाणी ने NDTV कहा- "ऐसा लगा जैसे शेरशाह बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं