विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2012

शिरडी में साईं के प्रसाद की खराब क्वालिटी को लेकर भक्तों ने की शिकायत

शिरडी में साईं के प्रसाद की खराब क्वालिटी को लेकर भक्तों ने की शिकायत
शिरडी साईं बाबा मंदिर में मिलने वाले प्रसाद से भक्त इन दिनों नाराज़ हैं। भक्तों की शिकायत है कि लड्डू की क्वालिटी खराब है और उसमें बदबू भी आती है। शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

भक्त लड्डू बाबा का प्रसाद समझ कर खाते हैं और घर भी ले जाते हैं लेकिन इस लड्डू को लेकर अब शिकायतें बढ़ रही हैं।

दिन में तीन से पांच टन देसी घी से साईं का प्रसाद बनता है। जब भक्त कम आते हैं तब तकरीबन दो क्विंटल और श्रद्धालु ज्यादा हों तो 50 क्विंटल तक प्रसाद बनता है।

प्रसाद का सामान टेंडर के जरिये मंगवाया जाता है और फिलहाल सप्लाई मध्यप्रदेश की एक कंपनी कर रही है। 217 रुपये किलो की दर से मिल रहे देसी घी से बाबा का प्रसाद बन रहा है। शिकायत पर अब प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

लड्डू के साथ सत्यनारायण प्रसाद के लिए बने सूजी के हलवे को लेकर भी शिकायत हुई है। मौजूदा देसी घी का इस्तेमाल रोक दिया गया है फिलहाल भक्तों को स्थानीय बाजार में बना लड्डू बांटा जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिरडी के साईं, प्रसाद, खराब क्वालिटी, Bad Quality Of Laddoo, भक्तों की शिकायत, Sai Baba
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com