अगर आपके दिन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, तो यहां एक हाथी के बच्चे (Baby Elephant) का एक मनमोहक वीडियो है जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा. हाथी का बच्चा गेंद से खेलते हुए खूब मस्ती कर रहा है. वीडियो को डैनी डेरेनी ने ट्विटर पर शेयर किया था और इसे 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वायरल वीडियो में आप सबसे पहले हाथियों के झुंड को एक साथ टहलते हुए देख सकते हैं. उनमें से एक विशाल नीली गेंद के साथ एक बच्चा है और वह इसके साथ मज़े से खेल रहा है. वीडियो थाईलैंड के एलीफेंट नेचर पार्क का है.
देखें Video:
A baby elephant and it's ball is all the mood I need today.
— Danny Deraney (@DannyDeraney) September 26, 2022
🎥: YT/Elephantnews/Elephant Nature Park pic.twitter.com/DTxxRlFW9c
फिर, आप एक और हाथी के बच्चे को हरी गेंद से खेलते हुए देख सकते हैं. ऐसा लगता है कि दोनों हाथियों को बहुत मज़ा आ रहा है. वीडियो कैप्शन में लिखा है, "एक हाथी का बच्चा और उसकी गेंद आज मुझे जिस मूड की जरूरत है, वह सब है."
इंटरनेट इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहा है. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "ठीक वही जो मुझे अभी देखने की ज़रूरत थी!" दूसरे यूजर ने लिखा, "वे बहुत कीमती हैं!"
Video: केरल में हाथियों से बचने के लिए डेढ़ घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा शख्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं