बाल कटवाते हुए ज्यादातर छोटे बच्चे रोते हैं या फिर परेशान हो जाते हैं. फिर उन्हें हंसाने के लिए और सहज महसूस करना के लिए माता-पिता को कई ड्रामे करने पड़ते हैं ताकि बच्चा आलानी से बाल कटवा सके. ऐसा ही एक छोटे बच्चे के बाल कटवाने के दौरान उसे हंसाने के लिए सैलून वालों द्वारा गाना गाते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. @hopkinsBRFC21 नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने इस 37 सेकंड की क्लिप पोस्ट की और अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें Video:
He felt very anxious about having his hair cut and so they all sang to him to make him feel more comfortable 😍❤️ pic.twitter.com/R1AL17WH28
— ❤️ A page to make you smile ❤️ (@hopkinsBRFC21) September 11, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटा बच्चा काफी परेशान दिखाई दे रहा है, क्योंकि सैलून वाला उसके बाल काट रहा है. कुछ ही देर में बच्चा तेजी से रोने वाला था कि सैलून वालों ने उसे खुश करने का फैसला किया और सभी ने मिलकर एकसाथ गाना शुरु कर दिया. सभी ने बच्चे को हंसाने के लिए एकसाथ मजे से गाना गया. फिर बच्चा भी गाना सुनते ही शांत हो गया और सैलून वाला आराम से बच्चे के बाल काटता रहा.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "वह अपने बाल काटे जाने से बहुत परेशान था, और इसलिए सभी ने उसे और अधिक सहज महसूस कराने के लिए गाना गाया." इस वीडियो को अबतक 8 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'दिखाई गई दयालुता को मापा नहीं जा सकता. दूसरे यूजर ने लिखा है, "यह बहुत प्यारा है!"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं