विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2020

मगरमच्छ ने हवा में उछलकर किया Attack, तो पक्षी ने ऐसे किया पलटवार... देखें फाइट का पूरा Video

मगरमच्छ के बच्चे (Baby Alligator) और वुड स्टोर्क (पक्षी) (Wood Stork) के बीच खतरनाक लड़ाई हुई, जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. मगरमच्छ ने पक्षी पर (Baby Alligator Attack Wood Stork) अटैक किया. फिर पक्षी ने ऐसे किया पलटवार.

मगरमच्छ ने हवा में उछलकर किया Attack, तो पक्षी ने ऐसे किया पलटवार... देखें फाइट का पूरा Video
मगरमच्छ आया Attack करने तो पक्षी ने ऐसे मारी चोंच, Video में देखें लड़ाई में किसकी हुई जीत

मगरमच्छ के बच्चे (Baby Alligator) और वुड स्टोर्क (पक्षी) (Wood Stork) के बीच खतरनाक लड़ाई हुई, जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसको देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आपको लग रहा होगा कि मगरमच्छ ने आसानी से पक्षी का शिकार (Baby Alligator Attack Wood Stork) कर लिया होगा. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. एक तरफ मगरमच्छ ने अटैक किया तो दूसरी तरफ पक्षी भी पलटवार करता दिखा. वीडियो को इंस्टाग्राम पर गेटोरलैंड द्वारा साझा किया गया है, जो कि ऑरलैंडो, फ्लोरिडा में स्थित है.

वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'घबराए नहीं, दोनों ही जानवर ठीक हैं, बस प्रकृति के बारे में एक सबक है. इसमें कोई शक नहीं कि छोटे मगरमच्छ काफी खतरनाक होते हैं. लेकिन वुड स्टोर्क भी कम नहीं. आप जो आवाज सुन रहे हैं, वो उसके चोंच की है.'

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मगरमच्छ का बच्चा नदी किनारे आता है तो उसे एक विशाल पक्षी नजर आता है. जिस पर अटैक करने के लिए वो जैसे ही पास आता है तो पक्षी उसको बार-बार चोंच मारने लगता है. मगरमच्छ का बच्चा बार-बार अटैक करने की कोशिश करता है. लेकिन आखिर में जिस तरह पक्षी ने चोंच मारी, उसके बाद मगरमच्छ दूर निकल गया. 

देखें Video:

इस वीडियो को 18 जून को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 63 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों को पक्षी की चालाकी और मगरमच्छ के बच्चे का जंप काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'बच्चा जिस तरह पक्षी पर अटैक करने के लिए उछला वो सच में बहुत प्यारा था.' वहीं दसरे यूजर ने लिखा, 'ये मगरमच्छ ठीक उन बच्चों की तरह है, जिनको परेशानियों में पड़ना बहुत अच्छा लगता है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com