विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2011

बाबा रामदेव करेंगे योग सत्र की नीलामी

नई दिल्ली: क्या आप बाबा रामदेव के साथ अलग से योग सत्र में भाग लेना चाहते हैं। यह कुछ ही क्लिक दूर है। ऑनलाइन मार्केटप्लेस ईबे ने शुक्रवार को बाबा रामदेव के साथ अलग से योग सत्र में भाग लेने की नीलामी शुरू की है। न्यूनतम बोली 1,001 रुपये है। इस नीलामी से मिलने वाली राशि पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के एनजीओ खुशी फाउंडेशन इंडिया को दी जाएगी। यह एनजीओ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेसहारा लोगों के लिए काम करता है। ईबे ने कहा कि अलग से एक और नीलामी की जा रही है जिसमें विजेता कपिल देव के साथ लंच का मौका मिलेगा। दोनों नीलामियां 25 मार्च को बंद होंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, ईबे, नीलामी, Baba Ramdev, EBay, Yoga, Auction
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com