विज्ञापन
Story ProgressBack

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की ढही दीवार? लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप, फैक्ट चेक में सामने आई ये सच्चाई

पीआईबी के मुताबिक, गिरी हुई दीवार नए स्टेशन के बुनियादी ढांचे का हिस्सा नहीं थी, बल्कि पुराने स्टेशन क्षेत्र की थी.

Read Time: 2 mins
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की ढही दीवार? लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप, फैक्ट चेक में सामने आई ये सच्चाई
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की ढही दीवार?

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने नए उद्घाटन किए गए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन (Ayodhya dham Railway Station) की चारदीवारी के ढहने के सोशल मीडिया दावों को खारिज कर दिया है. पीआईबी के मुताबिक, गिरी हुई दीवार नए स्टेशन के बुनियादी ढांचे का हिस्सा नहीं थी, बल्कि पुराने स्टेशन क्षेत्र की थी. पीआईबी ने स्पष्ट किया कि यह दीवार एक निजी शख्स द्वारा की गई खुदाई गतिविधियों और पास के निजी क्षेत्र में जलभराव से गिरी थी.

घटना के व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो पर राजनेताओं और इंटरनेट यूजर्स ने सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. समाजवादी पार्टी (सपा) जैसे विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आलोचना की. सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया पर घटना की निंदा करते हुए बीजेपी और उसके सहयोगियों पर उपेक्षा और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

पिछले साल, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के अभिषेक से पहले संशोधित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था. स्टेशन की तीन मंजिला इमारत में लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा सामग्री की दुकानें, क्लॉकरूम और बच्चों की देखभाल के कमरे जैसी सुविधाएं हैं. स्टेशन को "सभी के लिए सुलभ" कहा जाता है और इसे "आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन बिल्डिंग" का दर्जा प्राप्त है.

इसके अतिरिक्त, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था, इसे महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नाम दिया गया था. चरणों में विकसित यह हवाई अड्डा शुरुआत में सालाना 10 लाख यात्रियों को संभालेगा, जो दूसरे चरण के बाद बढ़कर 60 लाख हो जाएगा. चरण 1 के लिए 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना में 6500 वर्गमीटर का टर्मिनल शामिल है जिसे आगामी श्री राम मंदिर के समान मंदिर वास्तुकला के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें GRIHA 5-स्टार रेटिंग हासिल करने के लिए भगवान राम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग और भित्ति चित्र के साथ-साथ इंसुलेटेड छत, एलईडी लाइटिंग, वर्षा जल संचयन, भूनिर्माण, जल उपचार, सीवेज उपचार और सौर ऊर्जा प्रणाली जैसी स्थिरता सुविधाएं शामिल हैं.

हवाई अड्डे का उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाना, अयोध्या में पर्यटन, व्यापार और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
चहलकदमी करते दिखे एक दो नहीं पूरे 12 शेर, गुजरात के अमरेली की माइंस पर लॉयन फैमिली का कब्जा
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की ढही दीवार? लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप, फैक्ट चेक में सामने आई ये सच्चाई
छोटी बच्ची ने पंजाबी में क्यूट अंदाज़ में की कश्मीर की तारीफ, जीत लिया दिल, लोग बोले- Kashmir की ब्रैंड एंबेसडर
Next Article
छोटी बच्ची ने पंजाबी में क्यूट अंदाज़ में की कश्मीर की तारीफ, जीत लिया दिल, लोग बोले- Kashmir की ब्रैंड एंबेसडर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;