
प्रतीकात्मक तस्वीर...
कैनबरा:
ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने एक शख्स पर आरोप लगाया कि वह एक घर में जबरन घुसा और घर में रखी शैंपेन पीकर घर के मालिक के बिस्तर पर सो गया।.
'बीबीसी' की 28 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि इस 36 वर्षीय व्यक्ति पर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के एस्पेरेंस शहर स्थित एक घर में जबरन घुसने का आरोप है.
ये भी पढ़ें : पकड़ा गया 'दयावान' चोर, अमीरों के घर करता था चोरी, गांव में कराता था गरीब लड़कियों की शादी
अधिकारियों ने कहा कि यह शख्स घर की मालकिन की कीमती शैंपेन पीकर वहीं सो गया. जब घर की मालकिन वापस लौटीं तो उन्होंने अपने बिस्तर पर उस अंजान शख्स को सोते पाया.
ये भी पढ़ें : फेसबुक की मदद से महिला ने चोर के यहां से चुराई अपनी साइकिल
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने 'बीबीसी' को बताया, "वह बेहद बुद्धिमानी का परिचय देते हुए घर से बाहर निकलीं और पुलिस को फोन कर दिया, जिसने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया". पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वह शख्स सो रहा था.
अधिकारी ने बताया, "शख्स के अत्यधिक नशे में होने की वजह से उसे अस्पताल में ले जाया गया".
(इनपुट आईएएनएस से)
'बीबीसी' की 28 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि इस 36 वर्षीय व्यक्ति पर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के एस्पेरेंस शहर स्थित एक घर में जबरन घुसने का आरोप है.
ये भी पढ़ें : पकड़ा गया 'दयावान' चोर, अमीरों के घर करता था चोरी, गांव में कराता था गरीब लड़कियों की शादी
अधिकारियों ने कहा कि यह शख्स घर की मालकिन की कीमती शैंपेन पीकर वहीं सो गया. जब घर की मालकिन वापस लौटीं तो उन्होंने अपने बिस्तर पर उस अंजान शख्स को सोते पाया.
ये भी पढ़ें : फेसबुक की मदद से महिला ने चोर के यहां से चुराई अपनी साइकिल
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने 'बीबीसी' को बताया, "वह बेहद बुद्धिमानी का परिचय देते हुए घर से बाहर निकलीं और पुलिस को फोन कर दिया, जिसने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया". पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वह शख्स सो रहा था.
अधिकारी ने बताया, "शख्स के अत्यधिक नशे में होने की वजह से उसे अस्पताल में ले जाया गया".
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं