विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2018

शख्स ने ऊंट को बीयर ऑफर की तो छीनकर ऐसे खत्म कर दी पूरी, Viral हुआ VIDEO

Australia का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स ने ऊंट को बीयर ऑफर की. जिसके बाद ऊंट ने बीयर का केन छीनकर पूरी बीयर पी गया.

शख्स ने ऊंट को बीयर ऑफर की तो छीनकर ऐसे खत्म कर दी पूरी, Viral हुआ VIDEO
Australia में एक शख्स ने ऊंट को बीयर पिलाई.
Australia का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को काफी सर्कुलेट किया जा रहा है. कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जहां जानवरों को सिगरेट पिलाई जाती है. इस बार ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर रखा है. ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स ने ऊंट को बीयर ऑफर की. जिसके बाद ऊंट ने बीयर का केन छीनकर पूरी बीयर पी गया. ऑस्ट्रेलिया में काफी गर्मी पड़ी ऐसे में शख्स ने ऊंट को ठंडा करने के लिए बीयर ऑफर कर दी और ऊंट भी पूरी पी गया. 

लव अफेयर्स, ड्रग्स और नाजायज बच्चा, कुछ ऐसी है Imran Khan की कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कार के अंदर बैठा है. वहीं एक ऊंट बाहर टहल रहा है. शख्स कांच खोलकर बाहर बीयर का केन ऊंट की तरफ दिखाता है. जिसके बाद ऊंट उसके पास आ जाता है. पहले शख्स ऊंट को बीयर की सिप देता है. जिसके बाद ऊंट केन छीनकर पूरी बीयर खत्म कर देता है. जिसके बाद केन को फेक देता है. इस वाक्ये को उसी ने अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. 

Pakistan Election: बनियान पहनकर इस पाक क्रिकेटर ने की वोट डालने की अपील, लोग बोले- भाई शर्ट पहन लेते

देखें VIDEO:
 
 

A post shared by browncardigan (@browncardigan) on

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: