Australia में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. महिला टॉयलेट में से 1.2 मीटर लंबा सांप निकला. ऑस्ट्रेलिया के केरंस (Cairns) के महिला टॉयलेट में सांप दिखाई दिया. कहा जाता है- 'जब भी टॉयलेट में बैठे तो देखकर बैठें क्योंकि बारिश के मौसम में सांप नजर आ सकते हैं.' तस्वीरों को फेसबुक पर Cairns Snake Removals ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'हर साल ड्राय सीजन में सांप टॉलेट के जरिए आ जाते हैं.' ये सांप पाइप के जरिए टॉयलेट बाउल से बाहर आ गया.
इस सांप को डेविड वॉल्टर ने पकड़ा. 9Pickle के मुताबिक ये सांप 1.2 मीटर लंबा था. उन्होंने कहा- 'ये सांप 3 मीटर तक लंबा हो सकता है.' Daily Mail के मुताबिक, सांप को नदी में छोड़ दिया गया है.
एक यूजर ने लिखा- 'मेरे साथ भी ऐसा हुआ है. डार्विन (Darwin- Daly River) में मैं करीब 20 मिनट तक टॉलेट में बैठा हुआ था और फ्लश करना भूल गया था. मेरे लिए वो बहुत डरावना पल था.' इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. अब तक करीब 2 हजार शेयर्स और करीब 500 कमेंट्स आ चुके हैं.
इस सांप को डेविड वॉल्टर ने पकड़ा. 9Pickle के मुताबिक ये सांप 1.2 मीटर लंबा था. उन्होंने कहा- 'ये सांप 3 मीटर तक लंबा हो सकता है.' Daily Mail के मुताबिक, सांप को नदी में छोड़ दिया गया है.
एक यूजर ने लिखा- 'मेरे साथ भी ऐसा हुआ है. डार्विन (Darwin- Daly River) में मैं करीब 20 मिनट तक टॉलेट में बैठा हुआ था और फ्लश करना भूल गया था. मेरे लिए वो बहुत डरावना पल था.' इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. अब तक करीब 2 हजार शेयर्स और करीब 500 कमेंट्स आ चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं