विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2012

अपनी मृत मां के पास पांच दिन तक अकेला रहा बच्चा

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में दो साल का एक बच्चा खाली घर में अपनी मां के शव के पास पांच दिन तक अकेला रहा। सिडनी से 400 किमी दूर वग्गा वग्गा में जब पड़ोसियों को शुक्रवार को संदेह हुआ और उन्होंने पास के चर्च के पादरी की मौजूदगी में दरवाजा खोला तो बच्चे में पानी की बहुत कमी पाई गई।

पुलिस ने कहा कि बच्चा गंभीर स्थिति में था और उसके शरीर में पानी की काफी कमी थी। यह बच्चा संभवत: ईस्टर चाकलेट अंडों पर जीवित रहा। पुलिस ने बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसे इमरजेंसी में रखा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Australia Child, ऑस्ट्रेलियाई बच्चा, Australian Toddler Left Home Alone With Body Of Dead Mother, मां के शव के पास रहा बच्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com