
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मेलबर्न स्थित ईसाई स्कूल ने बच्चे के दाखिले से किया इनकार
परिवार ने स्कूल के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू की
परिवार ने बच्चे का दाखिला दूसरे स्कूल में कराया
यह भी पढ़ें : तीन सिखों ने 69 अफगानों को पगड़ी पहनाकर अवैध तरीके से ब्रिटेन में घुसाया: कोर्ट
परिवार ने कहा, धार्मिक आधार पर हो रहा भेदभाव
इसके विरोध में उसके परिवार ने विक्टोरियन सिविल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (वीसीएटी) में मामला शुरू किया है. परिवार ने दावा किया कि स्कूल ने धार्मिक आधार पर उनके बेटे के साथ भेदभाव कर देश के समान अधिकार से जुड़े अधिनियम 'इक्वल अपॉर्चुनिटी एक्ट' का उल्लंघन किया है. बच्चे के पिता सागरदीप सिंह अरोड़ा ने कहा कि यह जानकर उन्हें हैरानी हुई कि स्कूल उनके बेटे के लिए छूट नहीं देगा.
यह भी पढ़ें: सुरक्षाकर्मियों ने सिख से कहा- पगड़ी उतारो, सीएम योगी आदित्यनाथ ने फटकारा
वीडियो देखें : जब दो सिख युवकों ने पगड़ियों से बचा लीं छह जानें
पटका नहीं पहनने देने से हैरान
उन्होंने कहा, 'मैं हैरान हूं कि ऑस्ट्रेलिया जैसे आधुनिक देश में वे हमें अभी भी स्कूल में पटका पहनने की इजाजत नहीं दे रहे.' सिधक को किसी और स्कूल में दाखिला मिल गया है, लेकिन उनके माता-पिता को उम्मीद है कि मेल्टन क्रिश्चन कॉलेज को अपनी नीति में बदलाव करना ही होगा, ताकि उनके बेटे को वहां दाखिला मिल सके. स्कूल के प्रधान अध्यापक डेविड ग्लीसन ने बताया कि उनके स्कूल में कई सिख छात्र पढ़ते हैं, लेकिन वे पटका नहीं पहनते.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं