दुबई पुलिस ने बुगाटी वेरॉन को अप्रैल, 2016 में खरीदा था...
नई दिल्ली:
दुनिया की सबसे तेज़ चलने वाली पुलिस कार अब आधिकारिक रूप से दुबई में है... जी हां, आपने सही पढ़ा - दुबई पुलिस की पैट्रोल फ्लीट (गश्ती दस्ता) में मौजूद लक्ज़री सुपरकार बुगाटी वेरॉन (Bugatti Veyron) को गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) ने आधिकारिक तौर पर 'पुलिस सेवा में मौजूद सबसे तेज़ कार' के रूप में प्रमाणित किया है... लगभग 10.5 करोड़ रुपये की इस स्पोर्ट्स कार की टॉप स्पीड 407 किलोमीटर प्रति घंटा है... इसका 16-सिलेंडर वाला इंजन 1,000 हॉर्सपॉवर की शक्ति पैदा करता है, और यह शून्य से 97 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 2.5 सेकंड में पकड़ सकती है... और हां, यह बात भी याद रखने लायक है कि दुबई पुलिस के पास बुगाटी वेरॉन सहित अपनी 'सुपर फ्लीट' में कुल 14 सुपरकारें मौजूद हैं...
दुबई पुलिस ने बुगाटी वेरॉन को अप्रैल, 2016 में खरीदा था... गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट में दर्ज किया गया है कि वेरॉन दुनिया की दूसरी सबसे तेज़ चलने वाली कार है, और उससे तेज़ सिर्फ हेनेसी वेनम जीटी (Hennessey Venom GT) चलती है, जिसकी टॉप स्पीड 427 किलोमीटर प्रति घंटा है...
दुबई पुलिस ने बुगाटी वेरॉन को अपनी फ्लीट में मोटे तौर पर इसलिए शामिल किया है, ताकि उन इलाकों में पुलिस की उपलब्धता दिखती रहे, जिनमें पर्यटक बहुत आते हैं... सो, इन सुपरकारों से तेज़ गति वाले फिल्मी चेज़ देखने को शायद कम मिलेंगे, लेकिन बुर्ज खलीफा और शेख मोहम्मद बिन राशिद बुलेवार्ड जैसे टूरिस्ट हॉटस्पॉट पर ये कारें पर्यटकों का ध्यान ज़रूर आकर्षित करेंगी...
एक दिलचस्प तथ्य यह है कि पुलिस के एमरजेंसी नंबरों पर इन कारों के बारे में पूछताछ के लिए फोन आने लगे हैं... दुबई पुलिस के लेफ्टिनेंट सईफ सुल्तान राशिद अल शम्सी ने 'गल्फ न्यूज़' को बताया, "हमारे पास आपको बताने के लिए बेहद दिलचस्प बात यह है कि लोग और पर्यटक 999 (एमरजेंसी नंबर) पर इन कारों के बारे में जानने के लिए कॉल करते हैं... वे जानना चाहते हैं कि किस जगह ये कारें मिलेंगी, ताकि वे इन्हें तलाश सकें, और उनके साथ तस्वीरें खिंचवा सकें..."
दुबई पुलिस की पैट्रोल कारों की फ्लीट में जो सुपरकारें शामिल हैं, उनमें मैक्लारेन एमपी4-12सी (McLaren MP4-12C), लम्बोरगिनी एवेन्टेडर (Lamborghini Aventador), फेरारी एफएफ (Ferrari FF), मर्सिडीज़ एसएलएस एएमजी (Mercedes SLS AMG), रूश मस्टांग (Roush Mustang), बेन्टली कॉन्टिनेंटल जीटी (Bentley Continental GT), ऑडी आर8 वी01 प्लस (Audi R8 V01 Plus), निसान जीटीआर (Nissan GTR) and मर्सिडीज़ एसएल36 एएमजी (Mercedes SL36 AMG) भी हैं... इनके अलावा ब्राबुस (Brabus) द्वारा मॉडिफाई की गईं लिमिटेड एडिशन एस्टन मार्टिन वन-77 (Aston Martin One-77) - दुनियाभर में सिर्फ 77 कारें बनाई गई हैं, एक हाईब्रिड पोर्श पानामेरा (Porsche Panamera), बीएमडब्ल्यू एम6 ग्रां कूपे (BMW M6 Gran Coupe) तथा मर्सिडीज़ जी36 एएमजी (Mercedes G36 AMG) भी फ्लीट का हिस्सा हैं...
आइए, अब आप लोग भी ध्यान से देखिए दुबई पुलिस की फ्लीट में शामिल सभी सुपरकारें...
कहते हैं, दुबई में सब कुछ ज़्यादा बड़ा है, ज़्यादा चमकदार है, ज़्यादा तेज़ है... इन कारों से तो यही साबित हो रहा है...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
दुबई पुलिस ने बुगाटी वेरॉन को अप्रैल, 2016 में खरीदा था... गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट में दर्ज किया गया है कि वेरॉन दुनिया की दूसरी सबसे तेज़ चलने वाली कार है, और उससे तेज़ सिर्फ हेनेसी वेनम जीटी (Hennessey Venom GT) चलती है, जिसकी टॉप स्पीड 427 किलोमीटर प्रति घंटा है...
दुबई पुलिस ने बुगाटी वेरॉन को अपनी फ्लीट में मोटे तौर पर इसलिए शामिल किया है, ताकि उन इलाकों में पुलिस की उपलब्धता दिखती रहे, जिनमें पर्यटक बहुत आते हैं... सो, इन सुपरकारों से तेज़ गति वाले फिल्मी चेज़ देखने को शायद कम मिलेंगे, लेकिन बुर्ज खलीफा और शेख मोहम्मद बिन राशिद बुलेवार्ड जैसे टूरिस्ट हॉटस्पॉट पर ये कारें पर्यटकों का ध्यान ज़रूर आकर्षित करेंगी...
एक दिलचस्प तथ्य यह है कि पुलिस के एमरजेंसी नंबरों पर इन कारों के बारे में पूछताछ के लिए फोन आने लगे हैं... दुबई पुलिस के लेफ्टिनेंट सईफ सुल्तान राशिद अल शम्सी ने 'गल्फ न्यूज़' को बताया, "हमारे पास आपको बताने के लिए बेहद दिलचस्प बात यह है कि लोग और पर्यटक 999 (एमरजेंसी नंबर) पर इन कारों के बारे में जानने के लिए कॉल करते हैं... वे जानना चाहते हैं कि किस जगह ये कारें मिलेंगी, ताकि वे इन्हें तलाश सकें, और उनके साथ तस्वीरें खिंचवा सकें..."
موقع International Business Times : أسطول سيارات شرطة دبي استثنائي بكافة المقاييس العالمية pic.twitter.com/NrdnwCPvUW
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) March 23, 2017
दुबई पुलिस की पैट्रोल कारों की फ्लीट में जो सुपरकारें शामिल हैं, उनमें मैक्लारेन एमपी4-12सी (McLaren MP4-12C), लम्बोरगिनी एवेन्टेडर (Lamborghini Aventador), फेरारी एफएफ (Ferrari FF), मर्सिडीज़ एसएलएस एएमजी (Mercedes SLS AMG), रूश मस्टांग (Roush Mustang), बेन्टली कॉन्टिनेंटल जीटी (Bentley Continental GT), ऑडी आर8 वी01 प्लस (Audi R8 V01 Plus), निसान जीटीआर (Nissan GTR) and मर्सिडीज़ एसएल36 एएमजी (Mercedes SL36 AMG) भी हैं... इनके अलावा ब्राबुस (Brabus) द्वारा मॉडिफाई की गईं लिमिटेड एडिशन एस्टन मार्टिन वन-77 (Aston Martin One-77) - दुनियाभर में सिर्फ 77 कारें बनाई गई हैं, एक हाईब्रिड पोर्श पानामेरा (Porsche Panamera), बीएमडब्ल्यू एम6 ग्रां कूपे (BMW M6 Gran Coupe) तथा मर्सिडीज़ जी36 एएमजी (Mercedes G36 AMG) भी फ्लीट का हिस्सा हैं...
आइए, अब आप लोग भी ध्यान से देखिए दुबई पुलिस की फ्लीट में शामिल सभी सुपरकारें...
कहते हैं, दुबई में सब कुछ ज़्यादा बड़ा है, ज़्यादा चमकदार है, ज़्यादा तेज़ है... इन कारों से तो यही साबित हो रहा है...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सबसे तेज पुलिस कार, Fastest Police Cars, बुगाटी वेरॉन, Bugatti Veyron, दुबई पुलिस, Dubai Police, दुबई में सुपरकार, Dubai Supercars, गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, Guinness Book Of World Records