पानी से लबालब झील में क्रिकेट खेलते नजर आए लड़के, बल्ले से जड़े चौके छक्के

क्या आपने कभी किसी को नहर, तालाब, या नदी में क्रिकेट खेलते देखा है? अगर आपका जवाब न है, तो इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसे IAS अधिकारी अवनीश शरण ने एक्स पर शेयर किया है.

पानी से लबालब झील में क्रिकेट खेलते नजर आए लड़के, बल्ले से जड़े चौके छक्के

Cricket In River Viral Video: एशिया कप (Asia Cup) हो या वर्ल्ड कप (World Cup) भारत (India) में क्रिकेट (cricket) का खुमार देखते ही बनता है. क्रिकेट प्रेमियों की ऐसी ही दीवानगी का असर है कि, गली-मोहल्लों से लेकर स्टेडियम तक इस खेल ने लोगों को बांध रखा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनको जहां जगह मिलती है, क्रिकेट खेलने लग जाते हैं, हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कों की टोली पानी से लबालब झील में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

क्या आपने कभी किसी को नहर, तालाब या नदी में क्रिकेट खेलते देखा है? अगर आपका जवाब न है, तो इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर IAS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'एशिया कप का सीधा प्रसारण.' वायरल वीडियो में एक शख्स पानी से बाहर बल्ला लेकर निकलता है और फिर कमर तक पानी में चौकों-छक्कों की बरसात कर देता है. इस दौरान पानी में खड़े लड़के फील्डिंग करते नजर आते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 8 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'एशिया कप के मैच इसी तरह दिखा दो पर टीम्स को खेलने दो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'युवक ने बहुत ही अच्छी पारी खेली है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'एशिया कप के लिए गलत जगह चुनी गई है.' आजकल एशिया कप के खूब चर्चे हैं. ऐसे में क्रिकेट की खुमारी तो देखते ही बनती है.