विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2021

अरुणाचल प्रदेश में दिखीं ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत बत्तख’, तो CM पेमा खांडू ने Video शेयर कर कही यह बात

हाल ही में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में दुनिया की सबसे खूबसूरत बत्तख नज़र आईं हैं. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Chief Minister of Arunachal Pradesh Pema Khandu) में भी अपने ट्विटर अकाउंट से बत्तख का एक वीडियो पोस्ट किया है.

अरुणाचल प्रदेश में दिखीं ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत बत्तख’, तो CM पेमा खांडू ने Video शेयर कर कही यह बात
अरुणाचल प्रदेश में दिखीं ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत बत्तख’, तो CM पेमा खांडू ने Video शेयर कर कही यह बात

हाल ही में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में दुनिया की सबसे खूबसूरत बत्तख (worlds most beautiful duck) नज़र आईं हैं. जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. बता दें कि मंदारिन बत्तख (Mandarin duck), ईस्ट प्लेर्कटिक (East Palearctic) की मूल परचिंग बत्तख की एक प्रजाति है, जिसे इसी सप्ताह की शुरुआत में ही अरुणाचल प्रदेश में देखा गया है. जिसके बाद मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (Ministry of Environment, Forest and Climate Change) ने बत्तख का एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. वहीं अब अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Chief Minister of Arunachal Pradesh Pema Khandu) में भी अपने ट्विटर अकाउंट से बत्तख का एक वीडियो पोस्ट किया है.

देखें Video:

मुख्यमंत्री पेमा खांडू बत्तख का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “उपज को संरक्षण करने वाले प्रयास. दुनिया में सबसे सुंदर पक्षियों में से एक माना जाने वाली मंदारिन बतख, # अरुणाचल में दो बार देखा गया; पहले ज़ीरो में सिइखे झील और अब दिरंग घाटी में मियांग नदी पर. कितना अच्छा लग रहा है और यह देखकर खुशी हो रही है.” इस 18 सेकंड की क्लिप में आप एक मंदारिन बतख को अन्य बत्तख के साथ तालाब में तैरते हुए देख सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, मंदारिन बत्तख की प्रजाति पहले ईस्ट एशिया (East Asia) में काफी बड़ी संख्या में पाईं जाती थी, लेकिन वनों की अंधाधुंध कटाई से इनकी संख्या में भारी कमी आई है. परिणास्वरूप पूर्वी रशिया और चीन में इनकी प्रजाति बहुत कम हो गयी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अब इनके हज़ार से भी कम जोड़े बचे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com