
सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर कोई अपना समय बिताता है. इसके पीछे वजह है कि सोशल मीडिया पर कई बेहतरीन कंटेंट देखने को मिलते हैं. एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर अभी भी छाया हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा ट्रेन में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का मशहूर गाना गा रहा है. उसकी आवाज़ बहुत ही प्यारी है. इस गाने को सुनने के बाद आप भी दंग हो जाएंगे.
देखें Video:
वीडियो में देखा जा सकता है कि वो सीट पर लोगों के बीच बैठा है. उसके हाथ में दो पत्थर हैं, जिससे वो म्यूजिक दे रहा है. साथ ही वो सनम रे... सॉन्ग गा रहा है. लोग उसके गाने का आनंद ले रहे है. उसने इतने सुरीली आवाज में गाना गाया कि लोग अरिजीत सिंह को भूल गए.
इस वीडियो को 26 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 22 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1.5 मिलियन लाइक्स और 40 हजार से ज्यादा कमेंट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग बच्चे की आवाज की खूब तारीफ कर रहे हैं.
देखें वीडियो- जैकलीन फर्नांडिस को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की अदालत से मिली जमानत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं