
Argentina में एक शख्स ने कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. देखा जाता है कि लोग रिज्यूम लेकर नौकरी ढूंढने निकलते हैं. कंप्यूटर पर टाइप किया हुआ और खूबसूरत तरीके से सजाया हुआ. लेकिन एक शख्स के पास रिज्यूम प्रिंट आउट कराने के पैसे नहीं थे. ऐसे में वो रिज्यूम हाथ से लिखकर ले गया. Daily Mail की खबर के मुताबिक, शख्स का नाम कार्लोस दुआर्टे बताया जा रहा है. 21 वर्षीय कार्लोस के पास कैफे में काम का ऑफर था. उन्होंने कहा- 'जब मैं उठा तो मेरे पास रिज्यूम नहीं था और पैसे नहीं थे. लेकिन मुझे इंटरव्यू देने जाना था.'
ऑफिस में याद रखें ये हेल्थ रूल, बैठने का तरीका दे सकता है कमरदर्द
दुआर्टे वेटर, बर्तन साफ और सेल्स का एक्सपीरियंस था. उसने सबकुछ पेपर पर लिख दिया और पेन से लिखकर रिज्यूम तैयार कर लिया. सभी ने उसको अपमानित किया. लेकिन यूजीनिया लोपेज़ नामक महिला ने उसका रिज्यूम लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. उन्होंने लिखा- 'इनके पास रिज्यूम प्रिंट आउट कराने के पैसे नहीं थे. तो इन्होंने हाथ से ही बड़े अच्छे से अपना रिज्यूम तैयार किया. मुझे नहीं पता था कि पोस्ट करने के बाद उनके रिज्यूम को इतना शेयर किया जाएगा. आज कार्लोस का इंटरव्यू है.'
Job Alert: उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 534 पदों पर भर्ती के लिए जल्द जारी होगा विज्ञापन
रिज्यूम वायरल होते ही कार्लोस के पास कई जॉब ऑफर्स हैं. दुआर्टे ने कहा- 'मैंने यूजीनिया को अपना रिज्यूम दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वो मेरे लिए एंजिल है.' उनके फेसबुक पोस्ट को अब तक 10 हजार से ज्यादा शेयर्स और 19 हजार से ज्यादा रिएक्शंस मिल चुके हैं. यूजीनिया के पोस्ट के बाद कार्लोस की जिंदगी बदल चुकी है. उनके पास कई जॉब ऑफर्स हैं.
ऑफिस में याद रखें ये हेल्थ रूल, बैठने का तरीका दे सकता है कमरदर्द
दुआर्टे वेटर, बर्तन साफ और सेल्स का एक्सपीरियंस था. उसने सबकुछ पेपर पर लिख दिया और पेन से लिखकर रिज्यूम तैयार कर लिया. सभी ने उसको अपमानित किया. लेकिन यूजीनिया लोपेज़ नामक महिला ने उसका रिज्यूम लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. उन्होंने लिखा- 'इनके पास रिज्यूम प्रिंट आउट कराने के पैसे नहीं थे. तो इन्होंने हाथ से ही बड़े अच्छे से अपना रिज्यूम तैयार किया. मुझे नहीं पता था कि पोस्ट करने के बाद उनके रिज्यूम को इतना शेयर किया जाएगा. आज कार्लोस का इंटरव्यू है.'
Job Alert: उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 534 पदों पर भर्ती के लिए जल्द जारी होगा विज्ञापन
रिज्यूम वायरल होते ही कार्लोस के पास कई जॉब ऑफर्स हैं. दुआर्टे ने कहा- 'मैंने यूजीनिया को अपना रिज्यूम दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वो मेरे लिए एंजिल है.' उनके फेसबुक पोस्ट को अब तक 10 हजार से ज्यादा शेयर्स और 19 हजार से ज्यादा रिएक्शंस मिल चुके हैं. यूजीनिया के पोस्ट के बाद कार्लोस की जिंदगी बदल चुकी है. उनके पास कई जॉब ऑफर्स हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं