ऑप्टिकल भ्रम (Optical illusions) काफी मजेदार और मनोरंजक होते हैं. कई बार तो हमारे सामने कुछ ऐसी तस्वीरें आ जाती हैं, जिन्हें देखकर भी हम उसमें छिपी चीज को ढूंढ नहीं पाते हैं. और कई बार तो ऐसी तस्वीरों को देखकर हमारा दिमाग ही घूम जाता है. बिल्कुल इस तस्वीर की तरह जिसमें एक जानवर छिपा है, लेकिन पहली नजर में आप सोचेंगे कि ये क्या बकवास है. इस तस्वीर में कोई जानवर हो ही नहीं सकता. इस पहेली को हल करने के लिए आपको कुछ कोशिश करनी पड़ सकती है, क्योंकि इस तस्वीर में जानवर को ढूंढ पाना आसान काम नहीं है.
हालांकि, इस पोस्ट को पहले 2019 में भी शेयर किया गया था, लेकिन ये तस्वीर एक बार फिर से लोगों को रोमांचित कर रही है. ट्विटर यूजर डॉ मिशेल डिकिंसन ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आप इस ऑप्टिकल भ्रम को केवल तभी देख सकते हैं जब आप अपना सिर हिलाते हैं (मैं गंभीर हूं)".
देखें Photo:
You can only see this optical illusion if you shake your head (I'm serious) 😂 pic.twitter.com/WhtZ1b0r4t
— Dr Michelle Dickinson (@medickinson) January 10, 2019
क्या आप अभी भी अपना सिर खुजला रहे हैं? तो आपको बता दें, कि यह एक बिल्ली है. पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. कुछ ने अलग-अलग तरीके भी बताए, जिसके माध्यम से फोटो में छिपी बिल्ली को देखा जा सकता है. ठीक इस ट्विटर यूजर की तरह जिसने लिखा, "स्क्विंटिंग भी काम करता है." एक ने लिखा, "अपने फोन को अपने चेहरे से दूर रखें."
क्या आप भी बिल्ली को देखने का तरीका ढूंढ रहे हैं? अगर आप अभी भी कोशिश कर रहे हैं, तो एक और तरीका है जो मदद कर सकता है. बस फोटो को ज़ूम आउट करें. जब फोटो छोटी हो जाती है, तो बिल्ली की फोटो साफ दिखती है.
दिल्ली एम्स में भर्ती लालू यादव की सेहत में सुधार, जनरल वॉर्ड में हो सकते हैं शिफ्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं