विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2022

आनंद महिंद्रा ने लोगों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, दही हांडी की फोटो शेयर कर कही मज़ेदार बात

महिंद्रा समूह के अध्यक्ष (Mahindra Group Chairman) ने एक प्यारे पोस्ट के साथ त्योहार की याद ताजा की, जिसे उन्होंने 18 अगस्त को ट्विटर पर शेयर किया.

आनंद महिंद्रा ने लोगों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, दही हांडी की फोटो शेयर कर कही मज़ेदार बात
आनंद महिंद्रा ने लोगों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को जन्माष्टमी (Janmashtami) पर दही हांडी (Dahi Handi) कार्यक्रम की एक तस्वीर के साथ बधाई दी है. जन्माष्टमी भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के जन्म का प्रतीक है. इस अवसर पर, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष (Mahindra Group Chairman) ने एक प्यारे पोस्ट के साथ त्योहार की याद ताजा की, जिसे उन्होंने 18 अगस्त को ट्विटर पर शेयर किया.

उन्होंने जन्माष्टमी उत्सव की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "सर, हमारी बस नहीं आई. दही हांडी की वजह से बहुत ज्यादा ट्रैफिक था.' ज्यादातर मुंबई के बच्चे को स्कूल न जाने और भीड़-भाड़ वाली गलियों में दही हांडी देखने का बहाना. आखिरकार, हम शरारती भगवान कृष्ण मना रहे, सभी को #happyjanmashtami.”

जन्माष्टमी के अवसर पर उद्योगपति को शुभकामना देने के लिए लोगों ने भी ढेरों कमेंट किए. 

जन्माष्टमी भारत में बहुत उत्साह के साथ मनाई जाती है. देश के कुछ हिस्सों में इस दिन को गोकुलाष्टमी, श्रीकृष्ण जयंती और कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में भी जाना जाता है. लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं और जमीन से ऊंचाई पर लटका हुआ छाछ/मक्खन से भरे बर्तन को पाने के लिए एक मानव पिरामिड बनाते हैं. यह नटखट कृष्ण के मक्खन-चोरी की लीला को दिखाने के लिए किया जाता है. जिसे दही हांडी कहते हैं.

देशभर में जन्माष्टमी को लेकर सजे श्रीकृष्ण मंदिर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com