विज्ञापन

दही हांडी की तस्वीर के साथ आनंद महिंद्रा ने बताए सफल होने के 3 मंत्र, इस स्पेशल मैसेज के जरिए दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन से इंस्पायर होकर तीन मंत्र शेयर किए हैं. अपने सिग्नेचर मंडे मोटिवेशन में उन्होंने दही हांडी कार्यक्रम की एक मनमोहक तस्वीर शेयर की है.

दही हांडी की तस्वीर के साथ आनंद महिंद्रा ने बताए सफल होने के 3 मंत्र, इस स्पेशल मैसेज के जरिए दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
आनंद महिंद्रा ने स्पेशल मैसेज के जरिए दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Anand Mahindra Wishes Janmashtami With Deep Message: श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम पूरे देश में है. देवालयों और घरों में पूजा-पाठ से लेकर मोहल्ले के दही हांडी कॉम्पिटिशन के जरिए भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाया जा रहा है. सभी एक दूसरे को इस खास दिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. महिंद्रा ग्रुप के चेरयमैन और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने जन्माष्टमी के अवसर पर अपने फॉलोअर्स को स्पेशल अंदाज में जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है. वह अपने क्रिएटिव और मोटिवेशनल पोस्ट के चलते भी जाने जाते हैं. मंडे मोटिविशन के स्पेशल टच के साथ उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की बधाई भी दी है.

यहां देखें पोस्ट

आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन से इंस्पायर होकर तीन मंत्र शेयर किए हैं. अपने सिग्नेचर मंडे मोटिवेशन में उन्होंने दही हांडी कार्यक्रम की एक मनमोहक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक-दूसरे पर चढ़कर ह्यूमन पिरामिड के ऊपर आसमान में हवाई जहाज दिख रहा है. इस स्पेशल तस्वीर के जरिए आनंद महिंद्रा ने मानव क्षमता को प्रतीकात्मक ढंग से हाइलाइट किया है. उन्होंने पोस्ट में जन्माष्टमी को श्री कृष्ण के जन्मदिन के उत्सव के साथ-साथ मानव के सफलता की उच्च संभावना का मूल मंत्र देने वाला त्योहार भी बताया है.

पोस्ट कर दिए ये तीन मंत्र (Anand Mahindra shares Dahi Handi pic)

आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जन्माष्टमी की शुभकामनाओं के साथ इस त्योहार से मिलने वाली सीख को तीन सी की मदद से समझाया है. इस त्योहार से मिलने वाली सीख को उन्होंने तीन सी - कन्विक्शन, कमिटमेंट और कोलैबोरेशन के रूप में बताया है. आसमान में हवाई जहाज वाली दही हांडी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आज जन्माष्टमी है और मैं इस अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. कल दही हांडी है, लेकिन मैंने इस तस्वीर को आज साझा करना सही समझा, क्योंकि इन मानव पिरामिडों को बनाने में जो दृढ़ विश्वास, प्रतिबद्धता और सहयोग महत्वपूर्ण है वह मेरी मंडे मोटिवेशन है. जीवन में आपकी जो भी इच्छा हो ये तीन 'सी' ऐसा मंत्र है, जिसमें उच्चतर सफलता प्रदान करने की संभावना है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com