
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई वायरल वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बार आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ऐसी फोटो शेयर की है जिसको देखकर आप भी हंस पड़ेंगे. उन्होंने एक विज्ञापन की तस्वीर शेयर की है. बॉडी मसाज (Body Massage) का ये विज्ञापन काफी शेयर हो रहा है. एक शख्स ने रोड रोलर के रोलर पर विज्ञापन चिपका दिया था और विज्ञापन में ऑफर के बाद बॉडी मसाज 499 रुपये में देने को कहा था.
प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर आनंद महिंद्रा ने जताई नाराजगी, लिखा-... वरना एक दिन बन जाएंगे तालिबान
Hilarious. After this massage, you'll never need another one; it'll be a permanent remedy for all ailments... (The guy who plastered that poster either had a delicious sense of humour or a seriously low IQ!) pic.twitter.com/92UIQaCmhq
— anand mahindra (@anandmahindra) June 3, 2019
आनंद महिंद्रा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- इस मालिश के बाद, आपको कभी भी दूसरे की आवश्यकता नहीं होगी; यह सभी बीमारियों के लिए एक स्थायी उपाय होगा (जिस व्यक्ति ने इस पोस्टर को प्लास्टर किया या तो उसका सेंस ऑफ ह्यूमर शानदार होगा या फिर उसमें जरा सी भी समझ नहीं होगी.)
इस तस्वीर को अब तक करीब 2 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और सेकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं.
Right under the trees.. Ayurveda therapy straight from mother nature with a sweet touch of Bulldozer
— Bhuvan Madan (@bhuvanmadan24) June 3, 2019
Simple case of utilizing every inch of available space to draw attention!
— Prabodh Kant (@prabodh_kant) June 3, 2019
On the roll!
— KBS Sidhu (@kbssidhu1961) June 3, 2019
आनंद महिंद्रा कई वीडियो शेयर करते रहते हैं. जिसके कारण अब तक उनके करीब 7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनका हर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं