विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2019

Body Massage का विज्ञापन देख हैरान रह गए आनंद महिंद्रा, बोले- कोई नहीं कराने वाला

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई वायरल वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बार आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ऐसी फोटो शेयर की है जिसको देखकर आप भी हंस पड़ेंगे.

Body Massage का विज्ञापन देख हैरान रह गए आनंद महिंद्रा, बोले- कोई नहीं कराने वाला
Body Massage का विज्ञापन देख हैरान रह गए आनंद महिंद्रा.

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई वायरल वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बार आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ऐसी फोटो शेयर की है जिसको देखकर आप भी हंस पड़ेंगे. उन्होंने एक विज्ञापन की तस्वीर शेयर की है. बॉडी मसाज (Body Massage) का ये विज्ञापन काफी शेयर हो रहा है. एक शख्स ने रोड रोलर के रोलर पर विज्ञापन चिपका दिया था और विज्ञापन में ऑफर के बाद बॉडी मसाज 499 रुपये में देने को कहा था. 

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर आनंद महिंद्रा ने जताई नाराजगी, लिखा-... वरना एक दिन बन जाएंगे तालिबान

आनंद महिंद्रा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- इस मालिश के बाद, आपको कभी भी दूसरे की आवश्यकता नहीं होगी; यह सभी बीमारियों के लिए एक स्थायी उपाय होगा (जिस व्यक्ति ने इस पोस्टर को प्लास्टर किया या तो उसका सेंस ऑफ ह्यूमर शानदार होगा या फिर उसमें जरा सी भी समझ नहीं होगी.)

पत्नी की बातों से बचने के लिए पति ने 62 साल तक की गूंगे-बहरे बनने की एक्टिंग, आनंद महिंद्रा बोले- 'काश मैं मूर्ख बना पाता', पत्नी बोली...

इस तस्वीर को अब तक करीब 2 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और सेकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं. 

आनंद महिंद्रा कई वीडियो शेयर करते रहते हैं. जिसके कारण अब तक उनके करीब 7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनका हर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: