उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) अक्सर वायरल फोटो या वीडियो पोस्ट कर अपने फॉलोअर्स का मनोरंजन करते रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है. इस बार महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. आनंद महिंद्रा द्वारा ट्विटर पर एक छोटे लड़के का अपने खेलने वाले ट्रैक्टर से 'मिट्टी की सड़क पर फंसी एक जीसेबी मशीन को बाहर निकालने' की कोशिश करने का वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "यह आपके बच्चे के आत्मविश्वास का निर्माण करने का एक शानदार तरीका है. लेकिन अगर आप में से कोई इसे हमारे खिलौना महिंद्रा ट्रैक्टर के साथ आज़माता है, तो कृपया याद रखें कि इन माता-पिता की तरह सावधान रहें !!"
देखें Video:
That's a superb way to build your kid's self-confidence. But if any of you out there try it with our toy mahindra tractor PLEASE remember to be as careful as this parent was!! pic.twitter.com/7K3vcSgxbo
— anand mahindra (@anandmahindra) December 12, 2021
12 दिसंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो आप देख सकते हैं कि कच्चे रास्ते पर JCB मशीन खड़ी है, जो रस्सी के सहारे बच्चे के खिलौने वाले ट्रैक्टर से बंधी है. जैसे ही बच्चा अपना ट्रैक्टर चलाता है, जेसीबी मशीन भी पीछे-पीछे खींची चली आ रही है. हालांकि, यह सब बच्चे को खुश करने के लिए किया गया है. दरअसल, इस भारी-भरकम मशीन को खिलौने वाले ट्रैक्टर से खींचा ही नहीं जा सकता है. देखिए जैसे ही बच्चा अपना ट्रैक्टर आगे बढ़ाता है, जेसीबी ड्राइवर धीरे-धीरे मशीन को चालने लगता है और बच्चे को लगता है कि वह इतनी बड़ी जेसीबी को खुद ही खींच रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं