हमारे देश में लगभग हर प्रकार के खेलों में खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और विश्व मंच पर जाकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. कुछ इसी तरह से हाल ही में चाइना के शंघाई में हुई तीरंदाजी वर्ल्ड कप स्टेज-2 में 19 साल के प्रथमेश समाधान जावकर ने भारत का नाम रोशन किया और मेंस सिंगल कंपाउंड में वर्ल्ड के नंबर वन खिलाड़ी माइक श्लोसेर को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया, जिसके बाद भारत के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी तारीफ करने से खुद को रोक ना सके. उन्होंने प्रथमेश की सराहना करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया.
यहां देखें पोस्ट
Just incredible. He seems like he has nerves of steel and a laser-sharp focus. A champion in the making. You're right, @SudhirPuthran I hadn't heard of him until today but will track him from now on. I hope he triumphs in the final in Hermosillo in September. May he Rise! https://t.co/fJe3KLfCUz
— anand mahindra (@anandmahindra) May 21, 2023
प्रथमेश की जीत से इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक पोस्ट को रिट्वीट किया है, जिसे प्रथमेश के कोच सुधीर पुथ्रान ने पोस्ट किया था. ट्वीट में एक वीडियो है, जिसमें तीरंदाजी विश्व कप 2023 का एक छोटा सा पार्ट दिखाया गया है, जिसमें 19 वर्षीय प्रथमेश समाधान जावकर को तीरंदाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा रहा है. इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'अविस्मरणीय.... ऐसा लगता है उनके पास स्टील की नसें और लेजर शार्प फोकस है. आप सही हैं सुधीर पुथ्रान मैंने आज तक उनके बारे में नहीं सुना था, लेकिन अब से उन्हें ट्रैक करूंगा. मुझे उम्मीद है कि सितंबर में हर्मोसिलो में होने वाले फाइनल में वो जीतेंगे. May he Rise'. आनंद महिंद्रा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस 19 वर्षीय खिलाड़ी के प्रदर्शन की खूब तारीफ कर रहे हैं.
फाइनल में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी को हराया
भारत के प्रथमेश समाधान जावकर का फाइनल में मुकाबला दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी माइक श्लोसेर के साथ हुआ. प्रथमेश ने फाइनल में 11 में से लगातार 10 शॉट लगाए, जिसमें से 6 Xs शामिल थे. अंतिम सेट तक उनको 119-119 था, लेकिन उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 149-148 से श्लोसेर को हराकर चैंपियन बन गए.
ये भी देखें- Sky Full Of Stars: Sunny Leone, Kajal Aggarwal और Tabu एयरपोर्ट पर किए गए क्लिक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं