उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) अक्सर वायरल फोटो या वीडियो पोस्ट कर अपने फॉलोअर्स का मनोरंजन करते रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने एक फनी वीडियो ट्वीट किया, लेकिन इस वीडियो में हंसी के अलावा आपको सीख भी मिलेगा. उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में जीवन का एक सबक भी दिया है. वीडियो, जिसे पहले क्लेटन क्यूबिट नाम के एक यूजर द्वारा साझा किया गया था, वीडियो में एक कुत्ते को लकड़ी के दरवाजे के फ्रेम पर खड़ा दिखाया गया है. दरवाजे से शीशा निकाल लिया गया है, लेकिन कुत्ते को लगता है कि शीशा दरवाजे पर अब भी लगा हुआ है.
जबकि कुत्ते का मालिक उसे बाहर निकलने के लिए कहता है, कुत्ता फ्रेम से छलांग नहीं लगाता है और दरवाजा खुलने का इंतजार करता है. यह महसूस किए बिना कि वह बाहर जाने के लिए आजाद है, दरवाजे पर ठोकर मारने की कोशिश करता रहता है. वीडियो में आप मालिकों को कुत्ते की इस हरकत पर हंसते हुए सुन सकते हैं.
आनंद महिंद्रा के लिए, वीडियो ने लत में न पड़ने के महत्व को समझाया है. उन्होंने एक व्यावसायिक टिप जोड़ते हुए वीडियो शेयर किया: उन्होंने लिखा, "आदत के प्रति हमारी लत को स्पष्ट करने का कोई बेहतर तरीका नहीं है ... आज व्यवसाय में सबसे मूल्यवान कौशल यह जानना है कि कैसे मुक्त होना है."
देखें Video:
No better way of illustrating our addiction to habit…The most valuable skill in business today is knowing how to break free… https://t.co/HQ7cmgxtyp
— anand mahindra (@anandmahindra) October 12, 2021
कई ट्विटर यूजर्स महिंद्रा के इस विचार से सहमत थे. एक यूजर ने स्वीकार किया कि वीडियो मजाकिया था लेकिन यह दर्शाता है कि मानव दिमाग भी कैसे काम करता है. यूजर ने लिखा, 'हालांकि यह कुत्ते की आदतों से पता चलता है, लेकिन यह हमारी मानसिकता को भी दिखाता है.
Old habits are very stubborn which do not go away in a day. Though it is shown by a dog's habits but it shows our mindsets also.
— Santosh Kumar🇮🇳 (@Skmurari) October 12, 2021
एक यूजर ने लिखा, 'आदत आपके दिमाग की दशा को बनाती है. रिजल्ट बेहतर करने के लिए अपनी एक्टिविटी पर फोकस करें. मुझे अच्छा लगेगा कि कोई मुझे मेरी ऐसी ही आदत दिखाएगा.'
Indeed it is. Habit conditions your mind. Focus on your activity to improve result.
— Non-"sense" (@develop_sim) October 12, 2021
I would love to see someone showing me similar habit of mine.
That's why we need "Guru" or "Mentor"
दूसरे यूजर ने कहा, कि यह न केवल व्यवसाय में बल्कि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में भी सच है. उन्होंने लिखा, "परिवर्तन और परिवर्तनों के लिए अनुकूलन वह गुण है जिसने मनुष्य को विकसित किया है," उन्होंने आगे कहा, "भविष्य उनका है जो सीमाओं के बंधन में नहीं बंधेंगे."
Not only in business in every walk of life
— Rajat Goel (@rajat_goel) October 12, 2021
Student, housewife, professionals
Change & adaptation to changes is the quality that has made humans to evolve
The future belongs to those who wont be caged by limitations
There are 100 excuses for failure but one reason to succeed
आनंद महिंद्रा के ट्वीट ने न केवल मानव मन और हमारे अनुकूलन में कंडीशनिंग की भूमिका पर गंभीर चर्चा की. बल्कि, लोगों ने उनके ट्वीट पर मजाकिया कमेंट्स भी किए. एक यूजर ने कुत्ते के व्यवहार की तुलना मनुष्यों की किसी भी रोशनी वाली स्क्रीन को स्वाइप करने की प्रवृत्ति से की, भले ही वह टच फोन न हो. उन्होंने जो ट्वीट किया वह है:
Very true ...like how we keep swiping at any lighted screen in front of us... even though it is not a 'Touch Screen' 😆
— Dr Charuhas (@charuhasmujumd1) October 12, 2021
दरअसल, ट्वीट से पता चलता है कि आदत की लत पड़ने से इंसान का दिमाग कितना पेचीदा व्यवहार कर सकता है.
ये वीडियो भी देखें : रॉकेट की रफ्तार से जमीन पर भागता है ये सांप, गुस्सा देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं