आनंद महिंद्रा ने शेयर की ‘पहाड़ पर बने पूल’ में तैरते हुए शख्स की शानदार फोटो, बोले- ये कौन सी जगह है, मुझे भी जाना है...

फोटो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा है,‘मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा.अब से यह मेरी ट्रेवल की बकेट लिस्ट में शामिल है.’

आनंद महिंद्रा ने शेयर की ‘पहाड़ पर बने पूल’ में तैरते हुए शख्स की शानदार फोटो, बोले- ये कौन सी जगह है, मुझे भी जाना है...

आनंद महिंद्रा ने शेयर की ‘पहाड़ पर बने पूल’ में तैरते हुए शख्स की शानदार फोटो

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर अपने ट्विटर हैंडल पर बहुत ही दिलचस्प और इंटरेस्टिंग वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक बेहद खूबसूरत और अद्भुत तसवीर शेयर की है, जिसमें पहाड़ों पर बने पूल में एक शख्स तैराकी करते हुए नजर आ रहा है. ये फोटो देखने में काफी खूबसूरत है.

फोटो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा है,‘मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा.अब से यह मेरी ट्रेवल की बकेट लिस्ट में शामिल है.' बता दें कि इस फोटो को कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ बकारिया नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया था. इसके कैप्शन में सिद्धार्थ ने लिखा था, “इस नेचुरल स्विमिंग पूल से बेहतर कोई दूसरा स्विमिंग पूल नहीं है.” जिसे अब आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट किया.

फोटो में आप भी प्रकृति के अद्भुत सौंदर्य को देख सकते हैं. ये तस्वीर इतनी खूबसूरत है कि किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये फोटो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के एक गांव की थी.ये धारचूला में खेला नाम के एक गांव की फोटो है. जो कि पिछले साल फोटोग्राफर धामी नरेश द्वारा क्लिक क्लिक की गई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com