विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2023

आनंद महिंद्रा ने किया खुलासा, बताया- अपनी वर्ल्ड कप क्रिकेट जर्सी के लिए क्यों चुना 55 नंबर?

आनंद महिंद्रा ने खुद ही इस रहस्य से पर्दा उठाने का फैसला किया. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आप सभी ने इसे आसान बना दिया! हां. मेरी जन्मतिथि 1-5-55 है.

आनंद महिंद्रा ने किया खुलासा, बताया- अपनी वर्ल्ड कप क्रिकेट जर्सी के लिए क्यों चुना 55 नंबर?
आनंद महिंद्रा ने किया खुलासा, बताया- अपनी वर्ल्ड कप क्रिकेट जर्सी के लिए क्यों चुना 55 नंबर?

इसमें कोई शक नहीं है कि बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) एक बहुत बड़े क्रिकेट फैन हैं. दो दिन पहले आनंद महिंद्रा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें 55 नंबर वाली टीम इंडिया की जर्सी (Team India Jersey) दिखाई दे रही थी.

आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) की शुरुआत के साथ, महिंद्रा ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर क्रिकेट के महाकुंभ के लिए अपनी खुशी और तत्परता ज़ाहिर की. उनके पोस्ट में जर्सी की एक तस्वीर शामिल थी, जिस पर 55 नंबर लिखा था और कैप्शन था, "मैं तैयार हूं. धन्यवाद बीसीसीआई, टेक महिंद्रा."

इस ट्वीट ने लोगों के सवालों और अनुमानों की झड़ी लगा दी, सभी संख्या 55 के महत्व को समझने की कोशिश कर रहे थे. और जानना चाह रहे थे कि आनंद महिंद्रा ने जर्सी के लिए 55 नंबर ही क्यों चुना ? कुछ ने अनुमान लगाया कि यह उनका लकी नंबर हो सकता है, जबकि कुछ ने अनुमान लगाया कि यह उनके जन्म का वर्ष होगा.

इस पर महिंद्रा ने जवाब दिया, "मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि इसका पता कौन लगा सकता है...". और इंटरनेट ने उन्हें निराश नहीं किया. बहुत से लोगों ने एक पल में ही 'लकी' 55 नंबर के पीछे के कारण का सही अनुमान लगा लिया.

अटकलों के बीच आनंद महिंद्रा ने खुद ही इस रहस्य से पर्दा उठाने का फैसला किया. इसके बाद एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आप सभी ने इसे आसान बना दिया! हां. मेरी जन्मतिथि 1-5-55 है. और 5 हमेशा एक भाग्यशाली संख्या रही है." उन्होंने एक दिलचस्प संयोग भी शेयर किया - जब वह 1991 में महिंद्रा एंड महिंद्रा में शामिल हुए, तो उन्हें पता चला कि 5 को कंपनी का लकी नंबर माना जाता था, जो उनके शुरुआती ट्रैक्टरों की नंबरिंग में लिखा होता था.

बता दें कि इस वर्ष, भारत चतुष्कोणीय फ्लैगशिप टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, जो 1975 में पुरुष विश्व कप की शुरुआत के बाद से 13वां संस्करण है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com