उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर अपने ट्विटर हैंडल पर बहुत ही दिलचस्प और इंट्रेस्टिंग वीडियो शेयर करते रहते हैं. लोग भी उनकी हर पोस्ट को काफी पसंद करते हैं और साथ ही अपने रिएक्शन भी देते हैं. वहीं, अब आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक पोस्ट में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति (former US President) बराक ओबामा (Barack Obama) को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है और उनके साथ अपनी एक मुलाकात की एक पुरानी फोटो भी साझा की है. बता दें कि 4 अगस्त को बराक ओबामा 60 साल के हो गए हैं.
देखें Photo:
Janamdin ki hardik shubhkamnaen @BarackObama Rarely do global leaders enjoy such enduring approval beyond their tenure in power. Hence I continue to treasure this photo. Happy Birthday & welcome to the 60+ young at heart club. pic.twitter.com/8ac4dIQE87
— anand mahindra (@anandmahindra) August 5, 2021
ट्विटर पर शेयर की गई फोटो में आप देख सकते हैं कि एक बैठक के दौरान चर्चा में लगे बराक ओबामा की तस्वीर है. ओबामा के बगल में बैठे आनंद महिंद्रा उनकी ओर बड़ी खुशी से देख रहे हैं. आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में ओबामा को बधाई और शुभकामनाएं भेजीं और "60+ यंग एट हार्ट क्लब" में उनका स्वागत किया हैं.
आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं @ बराक ओबामा. शायद ही कभी वैश्विक नेताओं को सत्ता में अपने कार्यकाल के बाद इस तरह की स्थायी स्वीकृति मिलती है. इसलिए मैं इस फोटो को संजोकर रखता हूं. हैप्पी बर्थडे और हार्ट क्लब में 60+ युवाओं का स्वागत है. ”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं