विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2023

Anand Mahindra ने शेयर किया अनोखी खिड़की का वीडियो, पलक झपकते ही बन जाती है बालकनी

हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक अनोखी विंडो का वीडियो शेयर किया है, जिसमें पलक झपकते ही एक खिड़की शीशे से बनी लटकती बालकनी में तब्दील हो जाती है.

Anand Mahindra ने शेयर किया अनोखी खिड़की का वीडियो, पलक झपकते ही बन जाती है बालकनी
कमाल की ये खिड़की, पलक झपकते ही बन जाती है कांच वाली बालकनी, देखें वीडियो

Anand Mahindra Shares Amazing Video: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार एक्टिव रहते हैं और मजेदार और दिलचस्प तस्वीरों और वीडियोज को पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक अनोखी विंडो स्टाइल के बारे में पोस्ट किया, जिसने सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक खिड़की शीशे से बनी लटकती बालकनी में तब्दील हो गई. ऐसे समय में जब जगह की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है, इस तरह के इनोवेटिव आइडियाज काफी कमाल के लगते हैं.

यहां देखें वीडियो

कमाल की तकनीक

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि, कैसे एक बेहतरीन डिजाइन वाली खिलड़ी कुछ ही सेकंड में बालकनी में बदल जाती है. वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘सच कहूं तो, भवन निर्माण उद्योग शायद ही कभी नवाचार के लिए उपयुक्त होता है, इसलिए यह बहुत प्रभावशाली है और बहुत हद तक नई जीवनशैली के अनुरूप है, जो बाहरी वातावरण के साथ एकीकृत है.'

लोग बोले- बारिश का ले सकते हैं मजा

ट्विटर पर इस वीडियो को 9 लाख से अधिक लोगों ने देखा है और आठ हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, चाय-पकौड़े के साथ बारिश का मजा लेने के लिए बिल्कुल सही. वहीं दूसरे ने लिखा, बहुत बढ़िया, लेकिन हमें इस जगह के चारों ओर एक ग्रिल बनानी चाहिए, ताकि हम इस जगह पर बिना किसी डर के आसानी से खड़े हो सकें. वहीं एक अन्य ने लिखा, ऐसा पहला मॉडल नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में स्थापित किया गया था.

ये भी देखें- तमन्ना भाटिया एयरपोर्ट पर आई नजर, फैन के इस सवाल पर मुस्कुराई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com