सोशल मीडिया (Social media) पर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता ही रहता है. डांस (Dance) का एक अलग ही माहौल है. रोज़ एक से बढ़कर एक डांसर के वीडियोज़ (Viral Videos) छाए रहते हैं. हमेशा की तरह आज भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. इस वीडियो को एक अमेरिकी ने शख़्स सोशल मीडिया पर डाला है. इस वीडियो में अमेरिकी शख्स बॉलीवुड फिल्म शेरशाह के गाने पर डांस कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इस शख्स की तारीफ कर रहा है.
वीडियो देखें
वीडियो में जो शख्स दिख रहा है, वो अमेरिकन है. इसका नाम रिकी पॉन्ड है. रिकी हमेशा बॉलीवुड के गाने पर डांस करते रहते हैं. इंडिया में इनके बहुत फैंस हैं. रिकी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाले हैं, जो बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं.
इस वीडियो में रिकी बेहतरीन डांस स्टेप्स के साथ डांस कर रहे हैं. वीडियो देख कर कई लोगों ने कहा- इस गाने पर मैं भी डांस करूंगा. एक अन्य यूज़र ने कहा- ये गाना मुझे बेहद पसंद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं