विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 04, 2022

हिन्दुस्तानी जुगाड़ टेक्नोलॉजी का कमाल ! मोटरसाइकिल से बनाई पानी पर चलने वाली जेट स्की

सोशल मीडिया पर इन दिनों जुगाड़ टेक्नोलॉजी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पानी पर चलने वाली महंगी जेट स्की के बजाय पुरानी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर इस जुगाड़ जेट स्की को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Read Time: 3 mins
हिन्दुस्तानी जुगाड़ टेक्नोलॉजी का कमाल ! मोटरसाइकिल से बनाई पानी पर चलने वाली जेट स्की
इस जुगाड़ तकनीक को देखकर आप भी कहेंगे- '21 वीं सदी इंडियन इनोवेटर्स की है'

हिन्दुस्तान के लोगों के टैलेंट का कोई जवाब नहीं. शून्य के आविष्कार से लेकर योग तक भारत ने पूरी दुनिया को बहुत सी चीजें दी हैं. यही वजह है कि सिलिकॉन वैली से लेकर नासा तक भारतीयों की प्रतिभा का लोहा मानते आए हैं, लेकिन भारतीयों की सबसे खास बात है कम संसाधनों और लागत में काम को अंजाम देना. इसके लिए कई देसी तरीके भी आजमाए जाते हैं, जिसे जुगाड़ का नाम दिया जाता है. ऐसी ही जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बनी जेट स्की इन दिनों सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है. पानी पर चलने वाली महंगी जेट स्की के बजाय पुरानी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर इस जुगाड़ जेट स्की को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

जुगाड़ टेक्नोलॉजी का कमाल

कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है और यदि पैसा व संसाधन कम हो तो शायद ये जुगाड़ की भी जननी होती है. अब इस अनोखी जेट स्की को ही देख लीजिए, भले ही ये नदी या समुंदर पर चलने वाली खूबसूरत और अत्याधुनिक न दिखाई देती हो, लेकिन ये बेहद उपयोगी है. बाजार में मिलने वाली महंगी जेट स्की को खरीदना शायद बजट में न हो, तो थोड़ा सा जुगाड़ वाला हिन्दुस्तानी दिमाग चलाकर ये कमाल की चीज बना दी गई. पुरानी मोटर साइकिल की मदद से तैयार की गई ये जेट स्की भी उतनी ही उपयोगी है, बस इसका रंग रूप कुछ अलग है. इस वीडियो को ट्विटर पर आईएएस अधिकारी दिपांशु काबरा के अकाउंट से शेयर किया है.

Elon Musk का बड़ा ऐलान, Twitter यूज करने के लिए अब चुकानी होगी कीमत, यूजर्स में मची खलबली

निःसंदेह 21वीं सदी भारतीय इनोवेटर्स की ही है

यह वीडियो कहां का और कब का है, इसके बारे में तो ठीक-ठीक जानकारी नहीं है, लेकिन इस जेट स्की में किए गए इनोवेशन की हर कोई प्रशंसा कर रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'निःसंदेह 21वीं सदी भारतीय इनोवेटर्स की ही है.' इस वीडियो पर आ रहे कमेंट्स में भी इनोवेशन की तारीफ की जा रही है. एक यूजर ने लिखा है कि, 'ऐसे प्रतिभाशाली लोगों को लोन मिल जाए, तो ये कमाल का काम कर सकते हैं.' 

मुंबई में एक फैशन शो के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी का दिखा ग्लैमरस अंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कैब बुक करते ही आया मैसेज, लिखा था कुछ ऐसा, पढ़ते ही शख्स के उड़े होश, डर के मारे तुरंत कैसिंल कर दी राइड
हिन्दुस्तानी जुगाड़ टेक्नोलॉजी का कमाल ! मोटरसाइकिल से बनाई पानी पर चलने वाली जेट स्की
नास्त्रेदमस के बाद अब न्यू नास्त्रेदमस ने जताई वर्ल्ड वार 3 की आशंका, बताया किस किस तारीख पर छिड़ सकता है युद्ध  
Next Article
नास्त्रेदमस के बाद अब न्यू नास्त्रेदमस ने जताई वर्ल्ड वार 3 की आशंका, बताया किस किस तारीख पर छिड़ सकता है युद्ध  
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com