Aliens की कहानी हमारे लिए एक पहेली है. कई लोग दावा करते हैं कि एलियंस का अस्तित्व है, वहीं कई लोग ऐसे हैं जो इसे अफवाह बताते हैं. इसके पीछे तर्क देते हैं कि अगर वाकई में एलियंस होते तो वो ज़रूर आते. हालांकि, पृथ्वी पर इसके कई सबूत मिले हैं. अभी हाल ही में नासा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद लोग दावा कर रहे हैं कि मंगल ग्रह पर परजीवी हैं. वो छिप कर हमसे रह रहे हैं. कई देश मंगल और चांद पर जीवन की तलाश में भटक रहे हैं, मगर अभी तक कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि, सभी को उम्मीद है कि एक दिन इस रहस्य को सुलझा लिया जाएगा. पिछले दिनों एक शोध में पता चला है कि एलियंस पृथ्वी पर मौजूद हैं. वो समुद्र में छिपकर रहते हैं. एरिया 51 में भी ऐसा ही कुछ मामला है. लोगों का मानना है कि अमेरिका को एलियन के बारे में पता है और उसपर रिसर्च कर रहा है.
देखें तस्वीर
NASA's Mastcam captures what looks to be a doorway on Mars.
— Nikos ????️ (@factchecknikos) May 11, 2022
Explanation possibilities.
1. Natural rock formation.
2. Alien built doorway on Mars.
3. Photo from Earth due to NASA faking images and this one slipped through.
Source. https://t.co/dpqJGSGiom pic.twitter.com/iiDZIEGcXM
यह इमेज नासा के मार्स रोवर ‘क्यूरियोसिटी' पर लगे मास्टकैम से ली गई. यह ग्रह के एक जियोलॉजिकल फीचर को दर्शाता है, जिसे ग्रीनह्यू पेडिमेंट (Greenheugh Pediment) के नाम से जाना जाता है. लोगों का मानना है कि यह एक दरवाजा की तरह है, जिसमें परजीवी रहते हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद कई शोधार्थी दावा कर रहे हैं कि यह एक गुप्त गुफा है. मगर सवाल है कि क्या ये सच है?
एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगल ग्रह की चट्टानों में जो ओपनिंग दिखाई देती है, वह भ्रामक हो सकती है. भले ही कुछ लोग किसी प्रवेश द्वार की तरह समझे, पर यह चट्टानों के बीच का एक फर्क है, जो कुछ सेंटीमीटर चौड़ा हो सकता है. खास बात यह है कि तस्वीर उस ऑब्जेक्ट के आकार के बारे में पूरी जानकारी नहीं देती है.
कुछ लोग कह रहे हैं कि यह एक ऐसा दरवाजा है, जिसके अंदर एलियंस की दुनिया है. वो सबसे छिपकर रहते हैं, मगर इस दावे पर कई वैज्ञानिकों का मानना है कि यह एक भ्रम है. यह मंगल ग्रह पर मौजूद बस एक आकृति है. मंगल ग्रह पर अभी जीवन की तलाश जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं